नामीबिया की अंडर 19 क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश की मेजबानी में चल रहे अंडर 19 वर्ल्ड कप में गुरुवार को नेपाल को हरा दिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी में होने वाले आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2018 के लिए क्वालीफाई कर लिया.
नामीबिया ने खान साहेब उस्मान अली स्टेडियम में सातवें स्थान के लिए हुए प्ले ऑफ मुकाबले में नेपाल को 15 रनों से हराते हुए टूर्नामेंट में सातवां स्थान हासिल किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया ने लोहान लोरेंस (59) और माइकल वान लिंगेन (58) के अर्धशतकों की मदद से संशोधित 45 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए. जवाब में नेपाल की पूरी टीम 44.2 ओवर में 210 रनों पर ढेर हो गई. बल्लेबाजी में दमदार प्रदर्शन करने के बाद लिंगेन ने गेंदबाजी से भी कमाल दिखाया और सर्वाधिक चार विकेट चटकाए. लिंगेन को उनके हरफनमौला खेल के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया.
नेपाल का पहला विकेट सात रन पर गिर गया था. दूसरे विकेट के लिए सुनील धमाल (59) और योगेंद्र सिंह कार्की (35) ने 97 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की भरसक कोशिश की. हालांकि दोनों बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद टीम का कोई अन्य बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका.
तीन बार की चैम्पियन भारत और वेस्टइंडीज की टीमें वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं और 14 फरवरी को शेरे बांग्ला स्टेडियम में खिताब के लिए भिड़ेंगी.