scorecardresearch
 

Naseem Shah-Urvashi Rautela: नसीम शाह के पिता ने किया उर्वशी रौतेला पर कमेंट, बोले- पता नहीं सच क्या है

पाकिस्तान के युवा स्टार नसीम शाह एशिया कप में छाए हुए हैं. उनके खेल की हर ओर चर्चा हो रही है, इस बीच उर्वशी रौतेला और उनको लेकर कई बातें भी बनाई जा रही हैं. इस बीच नसीम शाह के पिता ने कमेंट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि वह वीडियो वो देख चुके हैं.

Advertisement
X
Naseem Shah, Urvashi Rautela
Naseem Shah, Urvashi Rautela

एशिया कप-2022 में पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह छा गए. अपने प्रदर्शन से उन्होंने हर किसी को हैरान किया और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में भी अहम भूमिका निभाई. 19 साल के नसीम शाह पाकिस्तान में हीरो बन गए हैं, अब उनके पिता भी सामने आए हैं जिन्होंने उनसे जुड़े किस्से साझा किए हैं.

पाकिस्तानी मीडिया से बात करते हुए नसीम शाह के पिता ने कहा कि मैं कई बार नसीम को क्रिकेट की वजह से पीटता था, क्योंकि हम पढ़ाई पर फोकस करने को कहते थे. उन्होंने कहा कि नसीम ने 10वीं क्लास तक पढ़ाई की है, हम चाहते थे कि वह काम करने के लिए विदेश चला जाए.

नसीम के पिता ने कहा कि जब उसने नेशनल टीम ज्वाइन की, तब हर किसी को उसपर गर्व हुआ. परिवार में पहले सिर्फ उसका भाई ही उसे समर्थन करता था और चोरी-छुपे पैसे दे देता था. जब उसकी मां ज़िंदा थी, तब वह कहता था कि वह पाकिस्तान के लिए खेलेगा लेकिन हम उसपर हंसा करते थे.

उर्वशी से जुड़े सवाल पर दिया जवाब

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला और नसीम शाह को लेकर कई तरह की बातें चल रही थीं. उर्वशी ने नसीम शाह से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसपर अब नसीम शाह के पिता ने भी रिएक्ट किया है. नसीम शाह के पिता का कहना है कि मैंने वो वीडियो देखा है, लेकिन मुझे नहीं पता कि सच क्या है और झूठ क्या है, मैं इस बारे में कुछ भी नहीं जानता हूं.

बता दें कि उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने नसीम शाह से जुड़ी वीडियो डाली थी. इसके बाद नसीम शाह से जब सवाल हुआ तब उन्होंने कहा था कि वह नहीं जानते हैं कि कौन उर्वशी है, क्या है.

Advertisement

आपको बता दें कि 19 साल के नसीम शाह ने एशिया कप-2022 में 4 मैच में 6 विकेट लिए हैं. वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी दो बॉल पर दो छक्के जड़कर नसीम शाह ने अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया और इसी जीत से भारत का एशिया कप से बाहर होना तय हुआ था. 

 

Advertisement
Advertisement