scorecardresearch
 

IPL Replacements: मुंबई इंड‍ियंस में हुई इन 3 ख‍िलाड़‍ियों की एंट्री, मिले इतने करोड़ रुपए... व‍िल जैक्स, रयान रिकेल्टन, कॉबिन बॉश होंगे बाहर

मुंबई इंडियंस (MI) ने जॉनी बेयरस्टो, रिचर्ड ग्लीसन और चरिथ असलंका को अनुबंधित किया है. ये सभी उन खिलाड़ियों के स्थान पर स्क्वॉड में जुड़ रहे हैं, जो 26 मई को टीम के अंतिम लीग मैच के बाद नेशनल ड्यूटी के मद्देनजर अपने-अपने देश लौट जाएंगे. 

Advertisement
X
Jonny Bairstow of England. (Getty)
Jonny Bairstow of England. (Getty)

पांच बार की आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) ने मौजूदा साीजन के लिए जॉनी बेयरस्टो, रिचर्ड ग्लीसन और चरिथ असलंका को अनुबंधित किया है. ये सभी उन खिलाड़ियों के स्थान पर स्क्वॉड में जुड़ रहे हैं, जो 26 मई को टीम के अंतिम लीग मैच के बाद अपनी-अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ने के लिए रवाना होंगे.

इंग्लैंड के विल जैक्स और दक्षिण अफ्रीकी जोड़ी रयान रिकेल्टन तथा कॉर्बिन बॉश 26 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंबई के आखिरी लीग मैच के बाद रवाना होंगे. आईपीएल ने आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, 'जैक्स की जगह इंग्लिश विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को शामिल किया जाएगा. वह 5.25 करोड़ रुपये की कीमत पर टीम से जुड़ेंगे.'

इंग्लिश पेसर रिचर्ड ग्लीसन को रयान रिकेल्टन की जगह 1 करोड़ रुपये की कीमत पर शामिल किया जाएगा. कॉर्बिन बॉश की जगह चरिथ असलंका (75 लाख रुपये) को शामिल किया जाएगा. अगर मुंबई इंडियंस क्वालिफाई करती है तो प्लेऑफ चरण से ही ये खिलाड़ी उपलब्ध होंगे.

रिकेल्टन और बॉश को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC 2023-25) ​​फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीका के स्क्वॉड में शामिल किया गया है. उधर, विल जैक्स वेस्टइंडीज के खिलाफ ह्वाइट बॉल सीरीज में खेलने के लिए इंग्लैंड वापस जाने के लिए तैयार हैं.

Advertisement

मुंबई इंडियंस अब तक 12 में से 7 मैच जीत पाई है और वह 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. मुंबई इंडियंस अपना अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 21 मई को खेलेगी, जबकि आखिरी लीग मुकाबले में उसका पंजाब किंग्स से 26 मई को सामना होगा. प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए उसे बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स को हराना होगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement