कोरोना एक बार फिर से अपने पैर तेजी से पसार रहा है. हर बार की तरह इस बार भी खेल के मैदान तक वायरस ने खिलाड़ियों और साथ ही खेलों को प्रभावित करना शुरू कर दिया है. दक्षिण अफ्रीका में मिले कोविड-19 के नए वैरिएंट 'Omicron' की वजह से केसेस काफी तेजी से बढ़ने लगे हैं. 13 जनवरी से होने वाली रणजी ट्रॉफी पर भी कोरोना ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. मुंबई के ऑलराउंडर शिवम दुबे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
ऑलराउंडर शिवम दुबे और टीम के वीडियो स्पेशलिस्ट के कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आए हैं. मुंबई ने शिवम दुबे के स्थान पर साईराज पाटिल को 20 सदस्यीय रणजी टीम में शामिल किया गया है. मुंबई टीम से जुड़े सूत्रों ने सोमवार को पीटीआई से कहा, 'हां, दो सदस्यों का कोविड-19 का परीक्षण पॉजिटिव आया है तथा दुबे की जगह साईराज पाटिल को टीम में शामिल किया गया है.'
ऑलराउंडर शिवम दुबे ने अब तक भारत के लिए एक वनडे और 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस 28 वर्षीय खिलाड़ी को महाराष्ट्र और दिल्ली के खिलाफ होने वाले मैचों के लिए मुंबई की शुरुआती टीम में शामिल किया गया था. रणजी ट्राफी में 41 बार के चैम्पियन मुंबई को एलीट ग्रुप सी में रखा गया है और वह अपने लीग मैच कोलकाता में खेलेगा.
मुंबई रणजी ट्रॉफी के ग्रुप C में दिल्ली, हैदराबाद, कर्नाटक, महाराष्ट्र और उत्तराखंड के साथ है. मुंबई को अपना पहला मुकाबला 13 जनवरी से महाराष्ट्र के खिलाफ खेलना है.
इस सीजन के मुंबई ने ओपनर पृथ्वी शॉ को टीम की कमान सौंपी है साथ ही सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी मुंबई टीम में शामिल हैं और उन्हें रणजी ट्रॉफी में मौका मिल सकता है. इसके साथ ही अरमान जाफर ने भी टीम में वापसी की है.