Harbhajan Singh Retirement:ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था. 23 साल के शानदार करियर में भज्जी ने गेंद से कई कीर्तिमान स्थापित किए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच में ली गई उनकी हैट्रिक फैंस के जेहन में सदा के लिए बस चुकी है.
अब, भज्जी के संन्यास लेने के बाद इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह राजनीति पारी खेल सकते हैं. अब इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने पंजाब के लोगों की सेवा खातिर भज्जी से राजनीति में उतरने की गुजारिश की है.
मोंटी पनेसर ने ट्वीट किया, 'पंजाब को एक युवा लीडर की जरूरत है. हरभजन वह शख्स हैं जो नई एवं पुरानी पीढ़ियों को कनेक्ट करते हैं.'
हाल ही में, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने हरभजन सिंह के साथ की एक फोटो शेयर की थी. इसमें उन्होंने लिखा था कि 'संभावनाओं से भरी तस्वीर'. उसके बाद से हरभजन सिंह के राजनीति में आने के कयासों को बल मिला है. वैसे भज्जी राजनीति में उतरने से पहले पूरी तरह सोच-विचार कर लेना चाहते हैं.
समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में हरभजन सिंह कहा कि वे राजनीति में आने के खिलाफ नहीं हैं. लेकिन इस तरह के फैसले पर अंतिम मुहर लगाने से पहले वे काफी सोच विचार करेंगे. हरभजन सिंह ने कहा, अभी इस मामले में उन्होंने फैसला नहीं लिया है.'
हरभजन ने साल 1998 में महज 18 साल की उम्र में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. वहीं, उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2016 में खेला. भज्जी ने 103 टेस्ट, 236 वनडे एवं 28 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भाग लिया. टेस्ट मैचों में हरभजन ने 32.46 की औसत से 417 विकेट चटकाए, जिसमें 25 पांच विकेट हॉल शामिल रहे. टेस्ट मैचों में हरभजन सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं.
वनडे इंटरनेशनल में हरभजन ने 33.35 की एवरेज से 269 विकेट चटकाए. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 31 रन देकर पांच विकेट रहा, जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दिल्ली में हासिल किया था. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में भज्जी ने 25.32 की औसत से 25 विकेट चटकाए. वह 2007 के टी20 विश्व कप एवं 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे.