Mohammad Shami Arjuna Award: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. उन्हें अर्जुन अवॉर्ड मिल सकता है. दरअसल, भारतीय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अर्जुन अवॉर्ड के लिए शमी का नाम भेजा है.
शमी ने इसी साल भारत की मेजबानी में हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन किया था. शमी शुरुआती 4 मैचों में नहीं खेल पाए थे. इसके बाद उन्हें मौका मिला तो उन्होंने कहर बरपा दिया. शमी ने टूर्नामेंट में 7 मैच खेले थे, जिसमें सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए थे.
सात्विक-चिराग को मिलेगा खेल रत्न अवॉर्ड
शमी ने वर्ल्ड कप में 5.26 की औसत से ये विकेट निकाले. हालांकि भारतीय टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. इस तूफानी प्रदर्शन के बाद अब बीसीसीआई ने यह फैसला लिया और अर्जुन अवॉर्ड के लिए शमी का नाम भेजा है.
बता दें कि भारत की स्टार बैडमिंटन जोड़ी सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया है. मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, BCCI ने खेल मंत्रालय से शमी का नाम शामिल करने के लिए स्पेशल रिक्वेस्ट की है, क्योंकि उनका नाम देश के दूसरे सबसे बड़े खेल सम्मान की लिस्ट में नहीं था.
'यह अवॉर्ड मिलना खुशी की बात है'
मोहम्मद शमी बुधवार (13 दिसंबर) को आजतक एजेंडा प्रोग्राम में भी शामिल हुए. इस दौरान उनसे इस अर्जुन अवॉर्ड को लेकर सवाल किया गया. जिस पर शमी ने कहा कि अगर यह अवॉर्ड मिलता है तो खुशी की बात है. यह हर एक का सपना होता है. इससे बड़ी खुशी की बात हो ही नहीं सकती.
अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने को तैयार हैं शमी
भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलना है. टी20 सीरीज के 2 मैच हो चुके हैं. जिसमें भारत 0-1 से पीछे है. शमी को अफ्रीकी दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलना है. मगर इसके लिए उन्हें फिटनेस साबित करनी होगी.
इसके सवाल पर शमी ने आजतक एजेंडा में कहा, 'मैं तैयार हूं लेकिन दर्द नहीं रहा तो. काफी समय से हील में दर्द हो रहा है. उसका चेकअप करवाना है. यदि सबठीक रहा तो मैं जाउंगा. अगर टीम के लिए खेलना है, तो भले ही पैर कट जाए, लेकिन मैं खेलता हूं.'