पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की इंटरनेशनल क्रिकेट में अबत क वापसी नहीं हो पाई है. पाकिस्तान में कुछ महीने पहले इमरान खान की सरकार गिर गई थी जिसके बाद शहबाज शरीफ ने प्रधान मंत्री पद की शपथ ली थी. नई सरकार तो बन गई, लेकिन आमिर को वापसी का अब भी इंतजार है. कहा जाता है कि मोहम्मद आमिर और पीसीबी के मौजूदा अध्यक्ष रमीज राजा में बनती नही है.
रमीज राजा ने नहीं छोड़ा पद
जब पाकिस्तान में नई सरकार बनी तो इस बात की अटकलें तेज थीं कि रमीज राजा अपना पद छोड़ सकते हैं और नजम सेठी नए पीसीबी अध्यक्ष बनेंगे. ऐसे में आमिर की वापसी के कयास लगने लगे थे. लेकिन रमीज राजा अब भी पद पर बने हुए है जिसके चलते आमिर की वापसी नहीं हो सकी है. अब आमिर ने रमीज राजा को लेकर बयान दिया है.
मेरा और रमीज का पुरान प्यार: आमिर
आमिर ने समा टीवी से कहा, 'मेरा और रमीज राजा का बहुत पुराना प्यार है जो खत्म नहीं होगा. यह समझ में आता है कि जब उन्होंने कार्यभार संभाला तो मैंने अपनी सेवानिवृत्ति वापस क्यों ले ली. यदि आप रमीज राजा पुराने वीडियो देखते हैं तो उन्होंने कहा था कि अगर इमरान खान चले गए तो वह एक मिनट भी पद पर नहीं रहेंगे. अब कुर्सी छोड़ने के बारे में उनका रुख बदल गया है. जान चली जाए, लेकिन कुर्सी ना जाए. कुर्सी तो सबको प्यारी होती है. आनंद लेने दें उनको.'
2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मोहम्मद आमिर टी20 लीग्स में शिरकत करते हुए देखे गए हैं. वह पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में कराची किंग्स का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसके अलावा वह हाल ही में टी20 ब्लास्ट के लिए ग्लूस्टरशायर की टीम में शामिल हुए.
आमिर ने 2009 में किया था डेब्यू
आमिर ने 36 टेस्ट, 61 एकदिवसीय और 50 टी20 इंटरनेशनल में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है. आमिर ने 2009 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी, जहां श्रीलंका के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू पर छह विकेट चटकाकर वह लाइमलाइट में आए. 2010 में आमिर 50 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के गेंदबाज बने थे.