Moeen Ali ENG vs SA Match: इंग्लैंड टीम के स्टार स्पिन ऑलराउंडर मोईन अली ने बल्ले से धमाल मचाते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. हालांकि ओवरऑल वर्ल्ड रिकॉर्ड में वह अब भी युवराज सिंह से कोसों दूर रह गए.
मोईन अली ने यह फास्टेस्ट फिफ्टी साउथ अफ्रीका के खिलाफ 27 जुलाई को ब्रिस्टल में खेले गए मुकाबले में लगाई है. मोईन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 16 बॉल पर ही फिफ्टी जड़ दी. मोईन ने 18 बॉल पर 52 रनों की पारी खेली.
मोईन से पहले लियाम लिविंगस्टोन के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज था. लियाम ने 17 गेंदों पर फिफ्टी लगाई थी. मगर अब मोईन ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया और वह इंग्लैंड के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 16 बॉल पर फिफ्टी लगाने वाले प्लेयर बन गए हैं.
युवी के नाम है सबसे तेज फिफ्टी का वर्ल्ड रिकॉर्ड
ओवरऑल सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग ऑलराउंडर युवराज सिंह के नाम दर्ज था. उन्होंने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ ही यह रिकॉर्ड बनाया था. तब युवी ने 12 गेंदों पर फिफ्टी जड़ दी थी. उसी पारी के दौरान युवराज ने एक ओवर में 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया था. मोईन इस तरह युवी का रिकॉर्ड तोड़ने से काफी दूर रह गए.
16 balls 😅
— England Cricket (@englandcricket) July 27, 2022
Scorecard/clips: https://t.co/PAcXkPJJwc
🏴 #ENGvSA 🇿🇦 @IGcom pic.twitter.com/cWO3obtoGx
टी20 इंटरनेशनल: सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी
युवराज सिंह (इंडिया) - 12 बॉल
मिर्जा अहसान (ऑस्ट्रिया) - 13 बॉल
कॉलिन मुनरो (न्यूजीलैंड) - 14 बॉल
रमेश सतीशन (रोमानिया) - 14 बॉल
फैजल खान (सउदी अरब) - 15 बॉल
शाई होप (वेस्टइंडीज) - 16 बॉल
मार्टिन अकायेजु (रवांडा) - 16 बॉल
मोईन अली (इंग्लैंड) - 16 बॉल
21 साल के ट्रिस्टन ने अपनी पारी में 8 छक्के लगाए
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड टीम ने 6 विकेट पर 234 रन बनाए. यह टी20 में इंग्लैंड का अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा. इसमें जॉनी बेयरस्टो ने 53 बॉल पर 90 रनों की पारी खेली.
इसके जवाब में साउथ अफ्रीका टीम 8 विकेट पर 193 रन ही बना सकी और 41 रनों से मैच गंवा दिया. टीम के लिए 21 साल के ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) ने 28 बॉल पर 72 रनों की पारी खेली. इस दौरान इस युवा बल्लेबाज ने 8 छक्के लगाए.