Mithali Raj Retirement: भारत की दिग्गज महिला क्रिकेटर मिताली राज (Mithali Raj) ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. मिताली का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 23 साल का रहा. इस दौरान उन्होंने इतने कीर्तिमान बनाए हैं कि अब रिकॉर्ड का ही दूसरा नाम मिताली राज कहा जा सकता है.
मिताली ने वनडे में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीते हैं. बतौर बैटर भी मिताली का बल्ला जमकर चला है. वह वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर भी हैं. टेस्ट में उन्होंने दोहरा शतक जमाया है. आइए जानते हैं मिताली के रिकॉर्ड्स...
Thank you for all your love & support over the years!
— Mithali Raj (@M_Raj03) June 8, 2022
I look forward to my 2nd innings with your blessing and support. pic.twitter.com/OkPUICcU4u
बतौर कप्तान सबसे ज्यादा वनडे मैच का रिकॉर्ड-
मिताली राज (भारत)- कुल मैच 155, जीत 89, हार 63
सी. एडवर्ड्स (इंग्लैंड)- कुल मैच 117, जीत 72, हार 38
बी. क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया)- कुल मैच 101, जीत 83, हार 17
वनडे में सबसे ज्यादा रन
मिताली राज (भारत)- 232 मैच, 7805 रन, 50.68 औसत
सी. एडवर्ड्स (इंग्लैंड)- 191 मैच, 5992 रन, 38.16 औसत
सारा टेलर (वेस्टइंडीज़)- 145 मैच, 5298 रन, 44.15 औसत
... जब मिताली ने पदार्पण किया तो
मिताली ने 1999 में जब भारत की ओर से पदार्पण किया तो महिला क्रिकेट को अधिक तवज्जो नहीं दी जाती थी, लेकिन अब यह लाखों लड़कियों के लिए करियर के रूप में पसंद बन चुका है जो उनकी तरह बनना और नाम कमाना चाहती हैं.
वह भारत की एकमात्र कप्तान (महिला या पुरुष) हैं, जिनकी कप्तानी में भारत दो बार विश्व कप फाइनल (2005 और 2017) में खेला.
विश्व कप 2017 में टीम के प्रदर्शन से भारत में महिला क्रिकेट को काफी लोकप्रियता मिली. पांच साल बाद न्यूजीलैंड में हालांकि मिताली अपने करियर का परिकथा जैसा अंत नहीं कर सकी जहां भारत शुरुआती चरण से ही बाहर हो गया.