scorecardresearch
 

Mithali Raj Retirement: रिकॉर्ड का दूसरा नाम मिताली राज... इन मामलों में अब भी नंबर-1

मिताली राज ने 23 साल करियर के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया. बतौर कप्तान सबसे ज्यादा वनडे मैचों में कप्तानी करने और सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है...

Advertisement
X
 Mithali Raj Retirement (Twitter)
Mithali Raj Retirement (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मिताली का 23 साल इंटरनेशनल क्रिकेट पर राज
  • 12 टेस्ट, 232 वनडे और 89 टी20 मैच खेले

Mithali Raj Retirement: भारत की दिग्गज महिला क्रिकेटर मिताली राज (Mithali Raj) ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. मिताली का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 23 साल का रहा. इस दौरान उन्होंने इतने कीर्तिमान बनाए हैं कि अब रिकॉर्ड का ही दूसरा नाम मिताली राज कहा जा सकता है.

मिताली ने वनडे में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीते हैं. बतौर बैटर भी मिताली का बल्ला जमकर चला है. वह वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर भी हैं. टेस्ट में उन्होंने दोहरा शतक जमाया है. आइए जानते हैं मिताली के रिकॉर्ड्स...

  • बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 155 वनडे मैचों में कप्तानी की, साथ ही सबसे ज्यादा 89 वनडे मैचों में जीत दर्ज की. 
  • मिताली राज दुनिया की अकेली ऐसी महिला कप्तान हैं, जिन्होंने 150 से ज्यादा वनडे मैचों में कप्तानी की है.
  • मिताली वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 7805 रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर हैं. उन्होंने 232 वनडे में 7 शतक और 64 अर्धशतक लगाए.
  • मिताली ने करियर में सिर्फ 12 टेस्ट मैच खेले, मगर 43.68 की औसत से 699 रन बनाए हैं, जिसमें एक दोहरा शतक (214 रन) भी शामिल हैं.
  • वहीं, इंटरनेशनल टी-20 मैचों में मिताली ने 89 मैच में 2364 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में भी मिताली ने 17 फिफ्टी जड़ी हैं.
  • मिताली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 22 साल 274 दिन के करियर वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं.
  • मिताली वनडे क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा 7 फिफ्टी लगाने वाली पहली महिला क्रिकेट हैं.

बतौर कप्तान सबसे ज्यादा वनडे मैच का रिकॉर्ड-

मिताली राज (भारत)- कुल मैच 155, जीत 89, हार 63
सी. एडवर्ड्स (इंग्लैंड)- कुल मैच 117, जीत 72, हार 38
बी. क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया)- कुल मैच 101, जीत 83, हार 17

वनडे में सबसे ज्यादा रन

मिताली राज (भारत)- 232 मैच, 7805 रन, 50.68 औसत
सी. एडवर्ड्स (इंग्लैंड)- 191 मैच, 5992 रन, 38.16 औसत
सारा टेलर (वेस्टइंडीज़)- 145 मैच, 5298 रन, 44.15 औसत

... जब मिताली ने पदार्पण किया तो 

मिताली ने 1999 में जब भारत की ओर से पदार्पण किया तो महिला क्रिकेट को अधिक तवज्जो नहीं दी जाती थी, लेकिन अब यह लाखों लड़कियों के लिए करियर के रूप में पसंद बन चुका है जो उनकी तरह बनना और नाम कमाना चाहती हैं.

Advertisement

वह भारत की एकमात्र कप्तान (महिला या पुरुष) हैं, जिनकी कप्तानी में भारत दो बार विश्व कप फाइनल (2005 और 2017) में खेला.

विश्व कप 2017 में टीम के प्रदर्शन से भारत में महिला क्रिकेट को काफी लोकप्रियता मिली. पांच साल बाद न्यूजीलैंड में हालांकि मिताली अपने करियर का परिकथा जैसा अंत नहीं कर सकी जहां भारत शुरुआती चरण से ही बाहर हो गया.

 

Advertisement
Advertisement