scorecardresearch
 

टीम इंडिया का कोच बनने का कोई इरादा नहीं: माइक हसी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज माइक हसी ने साफ किया है कि उनका टीम इंडिया का कोच बनने का कोई इरादा नहीं है और इस बारे में आ रही खबरों से वो हैरान हैं.

Advertisement
X
File photo: माइक हसी
File photo: माइक हसी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज माइक हसी ने साफ किया है कि उनका टीम इंडिया का कोच बनने का कोई इरादा नहीं है और इस बारे में आ रही खबरों से वो हैरान हैं.

हसी ने कहा कि ऐसा सुनने में आया है कि पूर्व टेस्ट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय बोर्ड के सामने यह प्रस्ताव रखा है कि डंकन फ्लेचर का कार्यकाल खत्म होने के बाद उन्हें कोच बनाया जाए. हसी ने कहा, 'मैं नहीं कह सकता कि मैं इस काम के लिए तैयार हूं या नहीं. अगर यह सच है कि मैं धोनी को धन्यवाद कहता हूं लेकिन मैं अभी भी खेल रहा हूं.'

मेलबर्न टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले धोनी ने कथित तौर पर ड्रेसिंग रूम के माहौल को लेकर चिंता जाहिर की है. रिपोर्ट में कहा गया है, 'काफी सोचे समझे तरीके से धोनी ने बोर्ड प्रमुख को हसी के बारे में जानकारी दी और इस बात की भनक किसी को भी नहीं है.'

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि धोनी अपनी देखरेख में आईपीएल में खेल चुके हसी को गैरी कर्स्टन सरीखा संजीदा इंसान मानते हैं. धोनी की नजर में हसी के पास लोगों को अपने साथ जोड़े रखने का हुनर है और यह हुनर टीम के काफी काम आएगा. हसी, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 79 टेस्ट खेले हैं, ने कहा कि उनकी प्राथमिकता बिग बैश लीग की सिडनी थंडर टीम है.

Advertisement

इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement