Future of ODI Cricket after 2027, 2027,MCC suggests ICC to reduce bilateral ODIs after Cricket World Cup 2027: क्रिकेट के नियम बनाने वाली प्रमुख संस्था मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने ODI क्रिकेट को लेकर एक नया प्रस्ताव तैयार किया है. MCC ने 2027 वर्ल्ड कप के बाद वनडे मैचों में कटौती का सुझाव दिया है.
लॉर्ड्स में हाल ही में हुई बैठक में, MCC की 13 सदस्यीय वर्ल्ड क्रिकेट कमेटी (WCC) ने हरेक वर्ल्ड कप से पहले के एक साल पहले द्विपक्षीय वनडे सीरीज को हटाने का प्रस्ताव दिया है. MCC का मानना है कि यह टेस्ट क्रिकेट और महिलाओं के क्रिकेट के लिए किया जाएगा, ताकि टेस्ट क्रिकेट और महिलाओं के क्रिकेट के लिए अतिरिक्त फंडिंग पर जोर दिया जा सके.
एमसीसी ने अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किए बयान में कहा, " कमेटी ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतर पुरुषों के वनडे इंटरनेशनल मैच (ODI International) की भूमिका पर सवाल उठाया और सिफारिश की है कि 2027 आईसीसी मेन्स वर्ल्ड कप के पूरा होने के बाद इसे काफी कम किया जाए."
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक गैटिंग की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में भारत से सौरव गांगुली और झूलन गोस्वामी शामिल हैं. इन सभी ने आईसीसी से 2027 के बाद पुरुष क्रिकेट के लिए एक बैलेंस टूर प्रोग्राम बनाने के लिए कहा है.
🗣 MCC World Cricket committee Chair, Mike Gatting, on recommendations for the ICC to help ensure the long-term prosperity of the men’s and women’s international game.#CricketTwitter
— Marylebone Cricket Club (@MCCOfficial) July 12, 2023
ICC के 2028 मेन्स फ्यूचर टूर्स प्रोगाम (FTP) के तहत इस बात की भी सिफारिश की गई है कि क्रिकेट खेलने वाले अन्य पूर्णकालिक सदस्य देशों के लिए मैचों का एक समान कार्यक्रम हो, मेजबान और दौरे करने वाले देशों को समान रूप से पुरस्कार दिया जाए.
क्यों किया जा रहा है ऐसा?
आखिर MCC ऐसा क्यों कर रही है, तो वो भी जान लीजिए. दरअसल, "सुझाव यह है कि ODI क्रिकेट की कमी से गुणवत्ता में वृद्धि होगी. जो प्रत्येक वर्ल्ड कप से पहले एक वर्ष के अलावा द्विपक्षीय वनडे मैचों को हटाकर हासिल की जाएगी. एमसीसी कमेटी ने टेस्ट क्रिकेअ जीवंत बनाए रखने के लिए अतिरिक्त फंडिंग का प्रस्ताव रखा है.' दरअसल, कमेटी का मानना है, "यह क्रिकेट को वैश्विक खेल के तौर पर फिर से स्थापित करने का समय है. अब इस नए प्लान से भविष्य में संबंधित देश में क्रिकेट को वित्तीय रूप से सुरक्षा मिलेगी.'
After watching the Ashes there is no doubt that Test Cricket has to be prioritised. Also I think there is a need to have a T20 League World Board or something on those lines which acts as a single point of contact (SPoC) between the stake holders. Various leagues and bilateral… https://t.co/YFonAWV2li
— Ramiz Raja (@iramizraja) July 11, 2023
पाकिस्तान के दिग्गज रमीज राजा ने MCC की तारीफ की
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने कहा, 'एशेज देखने के बाद कोई संदेह नहीं है कि टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देनी होगी. मुझे लगता है कि एक टी-20 लीग वर्ल्ड बोर्ड या उस तर्ज पर कुछ और बनाने की आवश्यकता है. जो हितधारकों के बीच सिंगल प्वाइंट ऑफ कॉन्टैक्ट (SPoC) के रूप में कार्य करे. विभिन्न लीग और दो देशों की सीरीज क्रिकेट कैलेंडर में जगह पाने के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं, इससे किसी को जीत नहीं मिल रही है.