पांच ग्रैंडस्लैम जीत चुकीं पूर्व नंबर वन मारिया शारापोवा अगले महीने टेनिस कोर्ट पर वापसी करेंगी. 15 महीन के बैन के बाद यह रूसी सुंदरी 26 अप्रैल को स्टुटगार्ट क्लेकोर्ट टूर्नामेंट से वापसी करेंगी. तब तक उनका प्रतिबंध पूरा हो जाएगा. यह बैन पहले दो साल का था, लेकिन बाद में उसे घटा कर 15 महीने कर दिया गया था.
30वें बर्थडे के हफ्तेभर बाद करेंगी वापसी
शारापोवा अपने 30वें जन्मदिन के सात दिन बाद कोर्ट पर दिखेंगी. बता दें कि वे पिछले साल 2016 के ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दौरान हुए परीक्षण में मेलडोनियम प्रतिबंधित पदार्थ में पॉजिटिव पाई गई थीं.
शारा ने मुक्केबाजी में हाथ आजमाए
बैन के दिनों में मारिया शारापोवा ने खुद को फिट रखने के लिए मुक्केबाजी में हाथ आजमाए. उन्होंने इंस्टाग्राम पर बॉक्सिंग वाली तस्वीर भी शेयर की है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि कहा- मैं उन कुछ लोगों के बारे में सोच कर मुक्केबाजी कर सकी, जिन्हें मैं हिट करना चाहती थी.
लेकिन शारापोवा को फ्रेंच ओपन नहीं मिल पाएगा वाइल्ड कार्ड
मारिया शारापोवा को फ्रेंच ओपन (22 मई- 11 जून) 2017 में उन्हें वाइल्ड कार्ड मिलना मुश्किल है. फ्रेंच ओपन चीफ डोपिंग के बैन से लौट रहीं शारापोव को इस साल प्रवेश देने को इच्छुक नहीं हैं. दरअसल, शारापोवा ने प्रतिबंध की वजह से टेनिस में अपनी गैरमौजूदगी की वजह से रैंकिंग गंवा दी है. रिहैब के बाद उनकी फ्रेंच ओपन में वापसी संभव हो सकती है.