scorecardresearch
 

वहाब रियाज को वनडे कप्तान बनाया जाए: रमीज रजा

ICC वर्ल्ड कप 2015 में पाकिस्तानी टीम के अभियान की समाप्ति और मिस्बाह उल हक के एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने की पूर्व घोषणा को देखते हुए पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी रमीज रजा ने तेज गेंदबाज वहाब रियाज को नया कप्तान नियुक्त करने की वकालत की है.

Advertisement
X
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा

ICC वर्ल्ड कप 2015 में पाकिस्तानी टीम के अभियान की समाप्ति और मिस्बाह उल हक के एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने की पूर्व घोषणा को देखते हुए पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी रमीज रजा ने तेज गेंदबाज वहाब रियाज को नया कप्तान नियुक्त करने की वकालत की है. रमीज ने कहा, ‘पाकिस्तान के लिए यह मुश्किल फैसला होगा क्योंकि टीम ने किसी भी युवा खिलाड़ी को नेतृत्व के लिए तैयार नहीं किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वहाब का प्रदर्शन देखने के बाद मुझे लगता है कि उनमें नेतृत्व क्षमता है. उनमें आक्रामकता, जोश और जज्बा है जो पाकिस्तान क्रिकेट को दोबारा सही रास्ते पर लाने के लिए जरूरी है.’

मिस्बाह ने एक महीने पहले ही यह घोषणा कर दी थी कि वर्ल्ड कप के बाद वह एकदिवसीय फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे.

रमीज ने कहा, ‘आपको एकदिवसीय क्रिकेट में नए प्रयोग करते रहने चाहिए. ऑस्ट्रेलिया इसका शानदार उदाहरण है. ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम के कप्तान जॉर्ज बेली प्रथम श्रेणी क्रिकेट से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सीधे कप्तान के तौर पर आए.’

Advertisement

रमीज के अनुसार, ‘मैंने वहाब में कप्तान के सारे गुण देखे हैं. यह हालांकि देखना होगा कि वे आगे कैसा प्रदर्शन करते हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने जैसा प्रदर्शन किया उससे लगता है कि वह पाकिस्तान की क्रिकेट को सही दिशा दे सकते हैं.’

वहाब इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा 16 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे. पाकिस्तान को अगली सीरीज बांग्लादेश में खेलनी है. पाकिस्तानी टीम मध्य अप्रैल से अपने दौरे की शुरुआत करेगी और वहां दो टेस्ट, तीन एकदिवसीय और एक टी-20 मैच खेलेगी.

इनपुटः IANS

Advertisement
Advertisement