
महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट की संपत्ति हैं. उनका कब और कैसे इस्तेमाल करना है ये सौरव गांगुली की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई ने बुधवार को दिखा दिया. बोर्ड ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अगले महीने से शुरू हो रहे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का मेंटर नियुक्त किया है.
आईसीसी टूर्नामेंट्स में धोनी की सफलता ने ही उन्हें ये बड़ी जिम्मेदारी दिलाई है. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2007 का टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप और 2013 आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी पर कब्जा किया था.
धोनी की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने आखिरी बार आईसीसी की ट्रॉफी अपने नाम की थी. 8 साल पहले इंग्लैंड में आयोजित हुई चैम्पियन्स ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया इंग्लैंड को मात देकर चैम्पियन बनी थी. इसके बाद टीम इंडिया के पास आईसीसी इवेंट में इतिहास रचने के कई मौके आए, लेकिन वो चूक गई.
आईसीसी टूर्नामेंट्स में नाकाम रहे हैं कोहली
धोनी को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है तो इसके पीछे एक बड़ी वजह आईसीसी टूर्नामेंट्स में कप्तान विराट कोहली की नाकामी रही है. कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत ही नहीं दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक बनते जा रहे हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 38 टेस्ट मैच जीते हैं और सबसे सफल कप्तानों के मामले में वह चौथे स्थान पर हैं. लेकिन बात जब सीमित ओवरों की कप्तानी की आती है तो यहां पर कोहली मात खा जाते हैं.
कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने एक बार भी आईसीसी के किसी टूर्नामेंट पर कब्जा नहीं किया है. उसके पास जून में आयोजित हुई वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल जीतने का मौका था, लेकिन एक बार फिर बड़े मुकाबले में विराट ब्रिगेड ने निराश किया.

WTC फाइनल से पहले कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया 2019 का वर्ल्ड कप खेली थी. भारतीय टीम तब सेमीफाइनल तक का रास्ता तय कर पाई थी. वर्ल्ड कप के फाइनल से पहले कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम 2017 में आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी के फाइनल तक पहुंची थी. खिताबी मुकाबले में उसे पाकिस्तान के हाथों करारी शिकस्त मिली थी. ये सारे परिणाम बताते हैं कि कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया बड़े टूर्मामेंट के दबाव को नहीं झेल पाती है.
ये नहीं इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी कोहली कप्तान के तौर पर नाकाम रहे हैं. उनकी कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आईपीएल का एक भी खिताब नहीं जीत पाई है. वहीं धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है. उनके नेतृत्व में सीएसके तीन बार आईपीएल की चैम्पियन बन चुकी है.
वनडे और टी20 फॉर्मेट में कप्तान के तौर पर कोहली की नाकामी ने ही धोनी को मेंटर बनाने पर मजबूर किया. धोनी के सहारे कोहली के पास आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीतने का बेहतरीन मौका है. कोहली अगर इस बार चूक जाते हैं तो इसके बाद टी20 और वनडे फॉर्मेट में शायद ही वह कप्तानी करते दिखें, क्योंकि दो साल बाद वनडे वर्ल्ड कप भी होना और बीसीसीआई उससे पहले नए कप्तान का चयन कर उसे दो साल का समय देना चाहेगी.