scorecardresearch
 

धोनी बिहार-झारखंड के सबसे बड़े टैक्सपेयर, भरा 12.17 करोड़ रुपये टैक्स

धोनी ने वित्त वर्ष 2017-18 में 12.17 करोड़ रुपये टैक्स जमा किया है, जो बिहार-झारखंड में सबसे ज्यादा है.

Advertisement
X
विराट-धोनी (getty)
विराट-धोनी (getty)

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. इस बार उन्होंने क्रिकेट के मैदान से बाहर रिकॉर्ड बनाया है. धोनी ने वित्त वर्ष 2017-18 में 12.17 करोड़ रुपये टैक्स जमा किया है, जो बिहार-झारखंड में सबसे ज्यादा है.

धोनी पिछले कई वर्षों से झारखंड में सबसे अधिक आयकर देने वाले व्यक्ति हैं. 2016-17 में उन्‍होंने 10.93 करोड़ रुपए टैक्‍स के रूप में जमा किया था. धोनी 2013-14 में भी इस क्षेत्र से सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले शख्स थे.

धोनी का बाथरूम VIDEO वायरल, जानिए क्या कहा कूल माही ने..?

झारखंड के मुख्‍य आयकर आयुक्त वी. महालिंगम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बिहार-झारखंड क्षेत्र से व्यक्तिगत श्रेणी में सबसे ज्यादा टैक्स महेंद्र सिंह धोनी ने भरा है, जबकि कॉरपोरेट में सीसीएल ने सर्वाधिक 1500 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में दिया है. इस अवसर पर संयुक्त आयकर आयुक्त निशा उरांव सिंहमार सहित अन्‍य अधिकारी मौजूद थे.

Advertisement

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके 37 साल के धोनी अब सीमित ओवरों वाले मैचों में ही भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं. हाल ही में उन्होंने वनडे करियर में 10,000 रन पूरे किए हैं. ऐसा करने वाले वह चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं. इंग्लैंड दौरे में हालांकि उनकी धीमी बल्लेबाजी आलोचकों के निशाने पर रही.

Advertisement
Advertisement