scorecardresearch
 

भाग्यशाली हूं कि सहवाग जैसे दिग्गज खिलाड़ी के साथ खेलने का मिला: मैक्सवेल

विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भले ही लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हों लेकिन वर्ल्ड क्रिकेट में उनकी फैन फॉलोइंग पर कोई असर नहीं पड़ा है.

Advertisement
X
वीरेंद्र सहवाग और ग्लेन मैक्सवेल
वीरेंद्र सहवाग और ग्लेन मैक्सवेल

विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भले ही लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हों लेकिन वर्ल्ड क्रिकेट में उनकी फैन फॉलोइंग पर कोई असर नहीं पड़ा है. क्रिकेट के छोटे फॉरमेट में अपनी धांसू बल्लेबाजी के लिए मशहूर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल का मानना है कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें आईपीएल की किंग्स इलेवन पंजाब में वीरेंद्र सहवाग के साथ खेलने का मौका मिला.

पिछले साल किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से अपने पहले सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले मैक्सवेल मौजूदा सीजन में अब तक अपने चिरपरिचित अंदाज में खेलने में नाकाम रहे हैं. मौजूदा फॉर्म के बारे में पूछने पर मैक्सवेल ने कहा, ‘उतार चढ़ाव क्रिकेटर के करियर का हिस्सा होते हैं और उम्मीद करता हूं कि मैं जल्द ही लय में आ जाऊंगा और कोई दिक्कत नहीं होगी.’

सितारों से सजी मुंबई इंडियंस से हटने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के साथ जुड़ने पर मैक्सवेल के खेल में निखार आया है. करियर में आईपीएल की भूमिका के बारे में पूछने पर मैक्सवेल ने कहा कि उन्होंने भारत के घरेलू खिलाड़ियों के साथ काफी कुछ शेयर किया है जबकि सहवाग और सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ियों से भी सीखा है. तेंदुलकर मुंबई इंडियंस में मैक्सवेल के साथी थे.

Advertisement

आईपीएल-8 के पहले दो मैचों में अपने बल्ले की चमक बिखेरने में नाकाम रहे मैक्सवेल ने कहा, ‘आगे बढ़ने के साथ आप सीखते हो. वीरू (सहवाग) जैसे खेल के महान खिलाड़ियों के साथ खेलना शानदार अनुभव रहा. मैं भाग्यशाली हूं कि पहले मुझे सचिन के साथ खेलने का भी मौका मिला. यह शानदार लीग है जिसका हिस्सा आप बन सकते हो.’

मैक्सवेल से जब पूछा गया कि क्या वह और सहवाग नेट पर कुछ विशेष चीजों पर चर्चा करते हैं तो उन्होंने कहा, ‘हम खेल को लेकर नियमित तौर पर चर्चा करते हैं और हम क्या रवैया अपनाएंगे. वह हमेशा मुझे कहते हैं कि कुछ भी हो अपना नैचुरल क्रिकेट खेलो और बाहर जो भी आलोचना हो रही है उस पर ध्यान मत दो.’

इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement