क्रिकेट का महाकुंभ कहे जाने वाले वर्ल्ड कप का आगाज होने में अब बस छह दिन ही रह गए हैं. वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही टीमों की तैयारियां जोरों पर हैं. भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को एडिलेड ओवल मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप के अपने पहले अभ्यास मैच में 106 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
भारत के सामने जीत के लिए 372 रनों का लक्ष्य था, लेकिन मौजूदा विश्व चैम्पियन टीम 45.1 ओवरों में 265 रन बनाकर आउट हो गई. भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 59 रनों का योगदान दिया, जबकि अजिंक्य रहाणे 66 रन बनाकर आउट हुए. अंबाती रायडू ने 53 रन बनाए. 20वें ओवर के बाद टीम इंडिया बुरी तरह लड़खड़ा गई. टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी बिना खाता खोले आउट हो गए.
इससे पहले, टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. रोहित शर्मा और विराट कोहली भी सस्ते में निपट गए. रोहित ने 8 रन बनाए तो वहीं विराट कोहली 18 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने तीन विकेट हासिल किए. मिशेल जानसन, जोस हैजलवुड और मिशेल स्टार्क को दो-दो सफलताएं मिली.
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (104) और ग्लेन मैक्सवेल (122) की तूफानी शतकीय पारियों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 48.2 ओवरों में 371 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. हालांकि मैक्सवेल को चोट लगने की वजह से मैदान से बाहर जाना पड़ा. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 3 विकेट झटके.
गौरतलब है कि 14 फरवरी से वर्ल्ड कप का शुरुआत होने वाली है. इस वर्ल्ड कप में 14 टीमें हिस्सा ले रही हैं. भारत मौजूदा चैंपियन है और इस बार टीम इंडिया खिताब को अपने पास रखने के लिए कड़ी मेहनत करेगी.
टीम इस प्रकार हैं:
भारत: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), आर अश्विन, स्टुअर्ट बिन्नी, शिखर धवन, विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना और अंबाती रायडू
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, ऐरॉन फिंच, शेन वॉटसन, एक्सजे डोहर्थी, जेपी फॉकनर, एमजे क्लार्क, बीजे हैडिन, आर हेजलवुड, एमजी जॉनसन, एमआर मार्श, जीजे मैक्सवेल, स्मिथ.