scorecardresearch
 

वर्ल्ड कप 2015 के स्टार एंबेसेडर बने विराट कोहली

टीम इंडिया के बल्लेबाज और श्रीलंका के खिलाफ वर्तमान सीरीज में कप्तानी कर रहे विराट कोहली को आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के स्टार एंबेसेडरों में शामिल किया है.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

टीम इंडिया के बल्लेबाज और श्रीलंका के खिलाफ वर्तमान सीरीज में कप्तानी कर रहे विराट कोहली को आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के स्टार एंबेसेडरों में शामिल किया है. विराट कोहली, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन, ऑलराउंडर शेन वाटसन, न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम और श्रीलंका के कुमार संगकारा को वर्ल्ड कप के लिए एंबेसेडर बनाया गया है.

ये सभी खिलाड़ी वर्ल्ड कप की तैयारी के दौरान और टूर्नामेंट के समय भी अपना सहयोग देंगे. ये आईसीसी के कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) कार्यक्रम और अन्य प्रचार कार्यक्रमों का भी हिस्सा होंगे.

भारत की 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य कोहली ने कहा, ‘आईसीसी का दूत चुना जाना फख्र की बात है. मैं आईसीसी को इस सम्मान के लिये धन्यवाद देता हूं. क्रिकेटर के तौर पर मैं जमीनी स्तर पर इस खेल का प्रचार करना चाहता हूं और इस मौके को दुनिया भर में इस काम को अंजाम देने का बेहतरीन मंच मानता हूं.’ ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जॉनसन ने कहा, ‘मैं एक दूत के रूप में वर्ल्ड कप से जुड़कर काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. मैं इस बेहतरीन टूर्नामेंट के प्रचार के लिये हरसंभव मदद करने को तत्पर हूं.’

Advertisement

पिछले तीन वर्ल्ड कप खेल चुके मैकुलम ने कहा, ‘वर्ल्ड कप में अब कुछ ही समय बाकी है लिहाजा सभी देश रणनीति बनाने में जुटे होंगे. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 1992 वर्ल्ड कप बेहद कामयाब रहा था और मुझे इसमें कोई शक नहीं कि 2015 में भी ऐसा ही होगा.’ वेस्टइंडीज में 2007 और भारत में 2011 वर्ल्ड कप खेल चुके संगकारा ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप का दूत बनकर मैं बहुत गौरवान्वित हूं.’

वाटसन ने कहा, ‘आईसीसी और आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 का दूत बनकर मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. मैं वर्ल्ड कप 2007 और 2011 खेल चुका हूं लिहाजा मेरे लिये यह खास मौका है जिसमें घरेलू सरजमीं पर दुनिया की बेहतरीन टीमों से खेलने का मौका मिलेगा.’

Advertisement
Advertisement