scorecardresearch
 

IPL9 : लय में लौटी धोनी की टीम, दिल्ली को 7 विकेट से हराया

आईपीएल-9 में लगातार कई मैचों में हार झेलने के बाद महेंद्र सिंह धोनी की टीम राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की. जीत में अहम योगदान अजिक्य रहाणे का रहा, जिन्होंने नाबाद 63 रनों की पारी खेली. जबकि धोनी 27 रन बनाकर आउट हो गए.

Advertisement
X

आईपीएल-9 में लगातार कई मैचों में हार झेलने के बाद महेंद्र सिंह धोनी की टीम राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की. जीत में अहम योगदान अजिक्य रहाणे का रहा, जिन्होंने नाबाद 63 रनों की पारी खेली. जबकि धोनी 27 रन बनाकर आउट हो गए.

इससे पहले दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए थे. जिसे पुणे ने 19.1 ओवरों में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. दिल्ली के लिए ड्यूमिनी ने 34 रनों की और करुण नायर ने 32 रनों की पारी खेली थी. दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान में इस मुकाबले के लिए धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.

पुणे टीम के लिए ये जीत अहम
केविन पीटरसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल मार्श और फाफ डू प्लेसिस जैसे सितारों के चोटिल हो जाने के कारण पुणे लगातार हार झेली रही थी. आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाने वाले धोनी की यह टीम इससे पहले आठ मैचों में सिर्फ दो में ही जीत हासिल कर सकी थी.

Advertisement
 

टीमें :

राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अजिक्य रहाणे, सौरव तिवारी, उस्मान ख्वाजा, जॉर्ज बेले, थिसिरा परेरा, रजत भाटिया, एस. बोलांड, रविचंद्रन अश्विन, अशोक डिंडा, मुरुगन अश्विन.

दिल्ली डेयरडेविल्स: सैम बिलिंग्स, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, करुण नायर, ऋषभ पंत, पवन नेगी, कार्लोस ब्राथवेट, जयंत यादव, अमित मिश्रा, मोहम्मद समी और इमरान ताहिर.

Advertisement
Advertisement