scorecardresearch
 

INDIA vs AUSTRALIA: पर्थ टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया 277/6, ईशांत-हनुमा ने दिए 2-2 झटके

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट पर्थ के नए स्टेडियम में जारी है. टीम इंडिया एडिलेड टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है.

Advertisement
X
(फोटो- BCCI) India vs Australia 2nd Test, Day 1
(फोटो- BCCI) India vs Australia 2nd Test, Day 1

India vs Australia 2nd Test, Day 1 ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 277/6 (90 ओवर) रन बनाए हैं. कप्तान टिम पेन (16) और  पैट कमिंस (11)  क्रीज पर हैं. भारत की ओर से अब तक हनुमा विहारी ने अपनी फिरकी के सहारे दो विकेट चटकाए हैं, जबकि ईशांत शर्मा के खाते में भी 2 विकेट गए. जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव ने 1-1 सफलता हासिल की है.

SCORE

दिन का आखिरी विकेट ट्रेविस हेड (58 रन, 80 गेंदों में, 6 चौके) का गिरा, जिन्हें ईशांत शर्मा ने मो. शमी के हाथों कैच कराया. 251 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका लगा. हेड ने मौजूदा सीरीज में दूसरी और टेस्ट करियर की तीसरी फिफ्टी लगाई.

Advertisement

इससे पहले चुनौती बन रहे शॉन मार्श (45) को हनुमा विहारी ने पवेलियन की राह दिखाई. अजिंक्य रहाणे ने स्लिप में कैच पकड़ा. 232 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका लगा. मार्श और हेड ने पांचवें विकेट के लिए 84 रन जोड़े.

टी ब्रेक के बाद पीटर हैंडस्कॉम्ब (7) को विराट कोहली ने दूसरे स्लिप पर खूबसूरती से लपका. ईशांत शर्मा ने भारत को चौथा विकेट दिलाया. 148 के स्कोर पर कंगारुओं ने यह विकेट गंवाया.

मार्कस हैरिस (70, 141 गेंदों में) को हनुमा विहारी ने अपनी फिरकी में फंसाया और अजिंक्य रहाणे ने कैच पकड़ा. 134 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने अपना तीसरा विकेट गंवाया. इससे पहले उमेश यादव ने उस्मान ख्वाजा (5) को पवेलियन लौटाया, विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने कैच लपका. 130 रनों पर ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा.

सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच (50 रन, 105 गेंदों में, 6 चौके) को जसप्रीत बुमराह ने एलबीडब्ल्यू करा टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई. ऑस्ट्रेलिया को 112 के स्कोर पर पहला झटका लगा.

हैरिस और फिंच की जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत दी. हैरिस ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक (90 गेंदों में) जमाया. इससे पहले एडिलेड टेस्ट में उन्होंने 26-26 रनों की पारी खेली थी. पर्थ में पैदा हुए हैरिस ने नए ऑप्टस स्टेडियम में पहली फिफ्टी लगाने की उपलब्धि हासिल की.

Advertisement

महज दूसरा टेस्ट खेल रहे 26 साल के हैरिस ने 10 चौके लगाए. पारी के सातवें ओवर में हैरिस ने ईशांत शर्मा को दो लगातार चौके मारे. भारतीय तेज गेंदबाज नई गेंद से परिस्थितियों का फायदा उठाने में नाकाम रहे. हालांकि खेल के दूसरे घंटे में भारत ने कसी हुई गेंदबाजी की और 19 रन ही बने.

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान टिम पेन ने शुक्रवार को भारत के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत ने एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल कर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई हुई है.

इस मैच के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव हुए हैं. चोटिल रविचंद्रन अश्विन और रोहित शर्मा के स्थान पर अंतिम एकादश में उमेश यादव और हनुमा विहारी को शामिल किया गया है. भारतीय टीम चार तेज गेंदबाजों (ईशांत, बुमराह, शमी, उमेश) के साथ उतरी है.

 ऑप्टस स्टेडियम टेस्ट क्रिकेट का 117वां मैदान है. यह ऑस्ट्रेलिया का 10वां टेस्ट क्रिकेट स्टेडियम है, साथ ही पर्थ में वाका के बाद यह दूसरा स्टेडियम है.

Advertisement

भारतीय टीम बिना किसी विशेषज्ञ स्पिनर के मैदान पर है. भारत 2012 में भी पर्थ में केवल तेज गेंदबाजों के साथ उतरा था. तब महेंद्र सिंह धोनी ने जहीर खान, उमेश यादव, ईशांत शर्मा और आर. विनय कुमार को वाका मैदान पर आजमाया था. वीरेंद्र सहवाग ने अपनी ऑफ स्पिन से 7.2 ओवर किये थे और कोहली भी इसका अनुसरण कर सकते हैं.

वाका के पुराने मैदान की पिच को हमेशा तेज गेंदबाजों के अनुकूल माना जाता था और यहां नए मैदान पर भी उसी परंपरा को बरकरार रखने का प्रयास किया गया है.

IND vs AUS: पर्थ की पिच पर घास देख बेहद खुश हुए कप्तान कोहली

टीमें इस प्रकार हैं -

भारत : केएल राहुल, मुरली विजय, विराट कोहली (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया: टिम पेन (कप्तान एवं विकेटकीपर), मार्कस हैरिस, एरॉन फिंच, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, शॉन मार्श, पीटर हैंडस्कॉम्ब, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड.

Advertisement
Advertisement