scorecardresearch
 

Sri Lanka vs Australia Series: लसिथ मलिंगा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए श्रीलंका की नई रणनीति

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर पहुंच गई है. दोनों टीमों के बीच तीन टी20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. पहला टी20 मैच 7 जून को कोलंबो में होगा...

Advertisement
X
Lasith Malinga (Twitter)
Lasith Malinga (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • श्रीलंका क्रिकेट टीम को मिला बॉलिंग स्ट्रेटजी कोच
  • पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा संभालेंगे कमान

Sri Lanka vs Australia Series: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका दौरे पर पहुंच गई है. यहां दोनों टीमों के बीच तीन टी20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इससे पहले ही श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने एक नई रणनीति अपनाई है.

श्रीलंकन क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देने के लिए पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. मलिंगा को श्रीलंका क्रिकेट टीम का बॉलिंग स्ट्रेटजी कोच नियुक्त किया गया है. 

SLC ने अपने बयान में कहा कि श्रीलंका के पूर्व फास्ट बॉलिंग लीजेंड और पूर्व वनडे-टी20 टीम के कप्तान लसिथ मलिंगा को बॉलिंग स्ट्रेटजी कोच नियुक्त किया गया है. इसके लिए उन्हें शुभकामनाएं. मलिंगा को यह जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच होने वाली सीरीज के लिए सौंपी गई है.

श्रीलंका को मलिंगा के अनुभव का फायदा मिलेगा

अपने बयान में कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए मलिंगा के अनुभव का टीम के गेंदबाजों को फायदा मिलेगा. गेंदबाजों को टेक्निकल और रणनीतिक तौर पर काफी सपोर्ट मिलेगा. इसका फायदा ऑन-फील्ड रणनीति बनाने में भी होगा. SLC को विश्वास है कि मलिंगा का अनुभव और डेथ-बॉलिंग विशेषज्ञता, खासकर टी20 फॉर्मेट में, टीम को काफी मदद देगी. मलिंगा ने यही भूमिका तब भी निभाई थी, जब श्रीलंका टीम इस साल के शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी. 

Advertisement

IPL में राजस्थान टीम को फाइनल में पहुंचाया

लसिथ मलिंगा ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) की बॉलिंग की कमान संभाली थी. मलिंगा इस टीम के बॉलिंग कोच की भूमिका में दिखे थे. उनकी कोचिंग में राजस्थान टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था. हालांकि फाइनल में गुजरात टाइटन्स ने करारी शिकस्त दी थी. यह फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था.

 

Advertisement
Advertisement