scorecardresearch
 

LPL 2021: सियालकोट की घटना के बाद बढ़ी PAK खिलाड़ियों की सुरक्षा, इस टूर्नामेंट में ले रहे भाग

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच राजनीतिक संबंधों में खटास पैदा हो चुका है. दरअसल शुक्रवार को पाकिस्तान के सियालकोट में ईशनिंदा के आरोप में एक श्रीलंकाई नागरिक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. बाद में उग्र भीड़ ने शव को जला दिया था.

Advertisement
X
Hafeez celebrates with teammate(getty)
Hafeez celebrates with teammate(getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • श्रीलंकाई बोर्ड ने PAK खिलाड़ियों की सुरक्षा बढ़ाई 
  • सियालकोट की घटना के मद्देनजर लिया गया यह फैसला 

LPL 2021: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच राजनीतिक संबंधों में सरगर्मी बढ़ गई है. दरअसल शुक्रवार को पाकिस्तान के सियालकोट में ईशनिंदा के आरोप में एक श्रीलंकाई नागरिक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. बाद में उग्र भीड़ ने शव को जला दिया था.

अब सियालकोट की निंदनीय घटना के बाद श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने लंका प्रीमियर लीग (LPL) 2021 में हिस्सा लेने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटरों के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी है.

मोहम्मद हफीज, वहाब रियाज, शोएब मलिक, मुहम्मद उमर, सोहेब मकसूद, उस्मान शिनवारी, अहमद शहजाद, अनवर अली और मोहम्मद इरफान पाकिस्तान के वे खिलाड़ी हैं, जो लंका प्रीमियर लीग में हिस्सा ले रहे हैं. लंका प्रीमियर लीग 5 दिसंबर को शुरू हो चुका है, जो 23 दिसंबर 2021 तक आयोजित होगा. इस प्रतियोगिता में कुल 24 मैच खेले जाने हैं.

टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में गॉल ग्लेडियेटर्स ने अपने अभियान की शुरुआत करते हुए जाफना किंग्स को 54 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लेडियेटर्स ने सात विकेट पर 164 रन बनाए. कप्तान भानुका राजपक्षे ने सिर्फ 31 गेंदों में 56 रन बनाए. राजपक्षे के अलावा समित पटेल ने भी 31 गेंदों में 42 रनों की तूफानी पारी खेली. जाफना किंग्स की ओर से जेडेन सील्स ने 4 ओवरों में 23 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

Advertisement

जवाब में जाफना किंग्स की बैटिंग फ्लॉप रही नतीजतन पूरी टीम सिर्फ 110 रनों  पर आउट हो गई. जाफना किंग्स की ओर से एक भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका और चार बल्लेबाज तो दोहरे अंक में नहीं पहुंच सके. समित पटेल ने जाफना किंग्स के बल्लेबाजी क्रम को तोड़ दिया और 3 विकेट लिए. पटेल के अलावा मोहम्मद हफीज और पुलिना थरंगा ने भी 2-2 विकेट चटकाए.

समित पटेल ने अपने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता. पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाले 2 शहर कोलंबो और हंबनटोटा हैं. जहां कोलंबो लीग स्टेज के सभी मुकाबलों की मेजबानी करेगा, वहीं नॉकआउट मैच हंबनटोटा में खेले जाएंगे.




 

Advertisement
Advertisement