टीम इंडिया के नए कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में एक नई परंपरा शुरू होती नज़र आ रही है. भारतीय टीम ने मुंबई टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने के बाद वॉनखेड़े मैदान के क्यूरेटर को 35 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी है. टीम इंडिया ने ऐसा मुंबई टेस्ट के लिए बेहतर पिच बनाने के लिए किया है.
इससे पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कानपुर टेस्ट के बाद वहां के ग्राउंड्समैन को भी ऐसे ही 35 हजार रुपये की आर्थिक मदद की थी. कानपुर टेस्ट पांच दिन और आखिरी ओवर तक खेला गया था, वहीं मुंबई टेस्ट भी चार दिन तक चल पाया.
टीम इंडिया ने सोमवार को मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड को 372 रनों से मात दी, ये रनों के हिसाब से टीम इंडिया की टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत थी. वहीं, कानपुर में मैच आखिरी ओवर तक गया था और ऐन मौके पर न्यूजीलैंड ड्रॉ करवाने में सफल हो गया था.
राहुल द्रविड़ के कोच बनने के बाद भारतीय टीम में काफी कुछ बदलता हुआ नज़र आ रहा है. जब किसी खिलाड़ी का डेब्यू हुआ तब राहुल द्रविड़ अब किसी पूर्व क्रिकेटर से ही टीम इंडिया की कैप दिलवाते हैं. पहले ऐसा कप्तान, कोच या टीम का कोई अन्य मौजूदा खिलाड़ी करता था.
बता दें कि टी-20 वर्ल्डकप के ठीक बाद शुरू हुए इस दौरे में न्यूजीलैंड ने 3 टी-20 मुकाबले खेले और तीनों हारे. वहीं दो टेस्ट की सीरीज में 1-0 से हार झेली. भारतीय टीम ये सीरीज जीतने के बाद अब नंबर-1 टेस्ट टीम बन गई है.