scorecardresearch
 

ललित मोदी फिर बने RCA के अध्यक्ष, बोले- हम पारदर्शी रहेंगे

न्यायमूर्ति ज्ञान सुधा मिश्रा ने जिला क्रिकेट संघों के अधिकारियों से मुलाकात करके कहा कि जो 15 जिले ललित मोदी और तीन अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाये थे उन्होंने खेल के हित में इसे वापस लेने का फैसला किया है.

Advertisement
X

आईपीएल के विवादास्पद पूर्व प्रमुख ललित मोदी राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के अध्यक्ष बने रहेंगे. उनके विरोधी गुट के अमीन पठान ने चार पदाधिकारियों को हटाने के लिये लाया गया 'अविश्वास प्रस्ताव' आधिकारिक तौर पर वापस ले लिया. न्यायमूर्ति ज्ञान सुधा मिश्रा ने जिला क्रिकेट संघों के अधिकारियों से मुलाकात करके कहा कि जो 15 जिले ललित मोदी और तीन अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाये थे उन्होंने खेल के हित में इसे वापस लेने का फैसला किया है.

ललित मोदी ने कहा, काम करते हुए पारदर्शी रहेंगे
विरोधी अमीन पठान के अविश्वास प्रस्ताव वापस लेने के बाद ललित मोदी के राजस्थान क्रिकेट संघ का अध्यक्ष बने रहने का रास्ता साफ होने के बाद आईपीएल के इस पूर्व आयुक्त ने राज्य संघ को 'पारदर्शी' बनाने का वादा किया.

आरसीए का गौरव लौटाएंगे: मोदी
लंदन में रह रहे ललित ने ट्वीट किया, 'हम अपने काम में पारदर्शी रहेंगे और अपने क्रिकेटरों को फलने-फूलने का पूरा मौका देंगे. आरसीए में क्रिकेट को हमेशा प्राथमिकता दी जाएगी.' टीम राजस्थान अभी बीसीसीआई के अंतर्गत टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है और मोदी ने कहा कि वह आरसीए का पुराना गौरव लौटाने के लिए काम करेंगे.

 

Advertisement
ललित मोदी ने साथ ही बुनियादी ढांचे में सुधार पर भी जोर दिया.

 

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement