तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने यह कहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सिविल सेवा परीक्षाएं दो महीने के लिए स्थगित करने की मांग की कि इन परीक्षाओं में हिस्सा लेने वालों पर भारी वर्षा एवं बाढ़ का बुरा असर पड़ा है.
उन्होंने मोदी को लिखे पत्र में कहा, ‘मैं समझती हूं कि संघ लोकसेवा आयोग का 18-23 दिसंबर के दौरान सिविल सेवाएं (मुख्य) परीक्षाएं, 2015 करने का प्रस्ताव है. चेन्नई में हाल की बाढ़ से हुई तबाही ने बिजली आपूर्ति समेत विभिन्न सेवाओं में बाधा पहुंचायी है.' उन्होंने कहा, 'सिविल सेवाएं परीक्षाओं में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स चेन्नई को तैयारी के मुख्य केंद्र के रूप में इस्तेमाल करते हैं. उनका जीवन पिछले कुछ सप्ताहों से पूरी तरह बेहाल हो गया है और वे परीक्षा के लिए पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर पाने में असमर्थ थे.' मुख्यमंत्री ने कहा कि इन छात्रों ने जो परेशानियां झेली हैं उनसे वे देश के अन्य भागों के उम्मीदवारों की तुलना में हानि की स्थिति में हैं.
उन्होंने लिखा, 'यह बड़ी संख्या में लोगो को प्रभावित करने वाली गंभीर आपदा रही है, ऐसे में मैं आपसे यह मुद्दा संघ लोकसेवा आयोग के सामने उठाने और दो महीने के लिए सिविल सेवाएं (मुख्य) परीक्षाएं, 2015 स्थगित कराने का अनुरोध करती हूं.' उन्होंने कहा कि इससे तमिलनाडु के स्टूडेंट पर्याप्त तैयारी के साथ परीक्षा में बैठ पाएंगे.