scorecardresearch
 

वेलिंगटन टेस्ट: संगकारा के दोहरे शतक से श्रीलंका की वापसी

पूर्व कप्तान कुमार संगकारा (203) के टेस्ट करियर के 11वें दोहरे शतक और दिनेश चांडीमल (67) के बीच छठे विकेट के लिए हुई 130 रनों की साझेदारी की बदौलत श्रीलंका की टीम बेसिन रिजर्व मैदान पर मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 356 रन बना कर आउट हो गई.

Advertisement
X
कुमार संगकारा (फाइल फोटो)
कुमार संगकारा (फाइल फोटो)

पूर्व कप्तान कुमार संगकारा (203) के टेस्ट करियर के 11वें दोहरे शतक और दिनेश चांडीमल (67) के बीच छठे विकेट के लिए हुई 130 रनों की साझेदारी की बदौलत श्रीलंका की टीम बेसिन रिजर्व मैदान पर मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 356 रन बना कर आउट हो गई.

तेंदुलकर से आगे निकले कुमार संगकारा

जवाब में न्यूजीलैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में बिना किसी विकेट के नुकसान के 22 रन बना लिए हैं. सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम 9 और हामिस रदरफोर्ड 12 रन बनाकर नाबाद हैं. पहली पारी में 221 पर ढेर होने वाली न्यूजीलैंड टीम अब भी श्रीलंका से 113 रन पीछे है.

इससे पूर्व मैच के पहले दिन 78 रनों पर पांच विकेट गिरने के बाद ऐसा लगने लगा था कि श्रीलंकाई शेर बहुत जल्द हथियार डाल देंगे लेकिन कीवी गेंदबाजों की उम्मीदों को संगकारा और चांडीमल ने तोड़ दिया.

संगकारा मे अपने टेस्ट करियर का 11वां दोहरा शतक जड़ा और वह अब ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन के सर्वाधिक 12 दोहरे शतकों से एक कदम दूर हैं.

संगकारा ने 306 गेंदों की अपनी पारी में 18 चौके और तीन छक्के लगाए. चांडीमल को जेम्स निशाम ने आउट कर यह जोड़ी तोड़ी. संगकारा हालांकि डटे रहे और पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी साझेदारी कर टीम के स्कोर को 350 रनों के पार पहुंचाया.

Advertisement

वह नौंवे बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौटे. उनका भी विकेट निशाम ने लिया. संगकारा मे नौवें विकेट के लिए सुरंगा लकमल (5) के साथ 67 रन जोड़े. न्यूजीलैंड की ओर से जेम्स निशाम और डोउग ब्रेसवेल ने तीन-तीन विकेट हासिल किए. ट्रेंट बाउल्ट को दो सफलता मिली.

इनपुट-IANS

Advertisement
Advertisement