scorecardresearch
 

वनडे इंटरनेशनल में 13,000 रन पूरा करने वाले चौथे बल्लेबाज बने कुमार संगकारा

श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज कुमार संगकारा भले ही कह चुके हैं कि वो अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं, लेकिन उनके बल्ले से रन के साथ रिकॉर्ड्स भी बरस रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के तीसरे मैच में संगकारा ने वनडे इंटरनेशनल करियर के 13,000 रन पूरे कर लिए.

Advertisement
X
कुमार संगकारा
कुमार संगकारा

श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज कुमार संगकारा भले ही कह चुके हैं कि वो अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं, लेकिन उनके बल्ले से रन के साथ रिकॉर्ड्स भी बरस रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के तीसरे मैच में संगकारा ने वनडे इंटरनेशनल करियर के 13,000 रन पूरे कर लिए.

ऐसा करने वाले वो दुनिया के चौथे और श्रीलंका के दूसरे बल्लेबाज हैं. संगकारा के अलावा सचिन तेंदुलकर (18,426), ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (13,704) और सनथ जयसूर्या (13,430) यह कारनामा कर चुके हैं. तेंदुलकर सबसे कम पारियों (321) में 13,000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज हैं, जबकि पोंटिंग ने 341 और जयसूर्या ने 416 पारियों में ऐसा किया. संगकारा की यह 363वीं पारी थी.

हालांकि इस मैच में श्रीलंका को डकवर्थ लुइस मेथड के तहत 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. संगकारा ने इस मैच में 62 गेंद पर 63 रनों की पारी खेली और पारी का 13वां रन लेते ही करियर के 13,000 रन पूरे कर लिए. फिलहाल संगकारा ने 386 वनडे मैचों की 363 पारियों में 40.15 के औसत से 13,050 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 19 सेंचुरी जबकि 89 हाफसेंचुरी निकली हैं.

Advertisement

संगकारा ने अपने करियर में तीन टीमों का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने श्रीलंका की तरफ से 12791, आईसीसी वर्ल्ड इलेवन की तरफ से 138 और एशिया इलेवन की तरफ से 121 रन बनाए हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा 2700 रन बनाए हैं.

Advertisement
Advertisement