खेल के दौरान एक क्रिकेटर की मौत की दुखद खबर है. ईस्ट बंगाल क्लब के क्रिकेटर अंकित केसरी को शुक्रवार को क्रिकेट खेलते वक्त मैदान में चोट लगी थी. सोमवार सुबह अंकित केसरी की मौत हो गई.
सीएबी सीनियर नॉकआउट टूर्नामेंट में भवानीपुर क्लब के खिलाफ मैच में खेलते हुए अंकित केसरी को गंभीर चोट लगी थी. अंकित कैच लेने की कोशिश में अपनी ही टीम के खिलाड़ी सौरव मंडल से टकरा गए थे. तीन दिन से अस्पताल में अंकित का इलाज चल रहा था. अंकित कोलकाता के सिटी अस्पताल में भर्ती थे.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के 25 वर्षीय ह्यूज की सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दक्षिण ऑस्ट्रेलिया-न्यू साउथ वेल्स मैच के दौरान सीन एबट की बाउंसर सिर में लगने से मौत हो गई थी.