मोम के पुतले तैयार करने के लिए मशहूर मैडम तुसाद ने आईसीसी विश्व कप से पहले भारतीय कप्तान कप्तान विराट कोहली के मोम के पुतले का लॉर्ड्स में अनावरण किया. विश्व के चोटी के बल्लेबाज का मोम का पुतला गुरुवार से लेकर 15 जुलाई तक मैडम तुसाद में प्रदर्शित किया जाएगा.
मैडम तुसाद लंदन के महाप्रबंधक स्टीव डेविस ने कहा, ‘अगले कुछ सप्ताह तक देशभर में क्रिकेट का बुखार हावी रहेगा, इसलिए हमारे पड़ोसी लॉर्ड्स की मदद से विराट कोहली के पुतले का अनावरण करने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता था.’
👀 We had a special guest at Lord's this week...
Introducing @ImVkohli's impeccable waxwork from @MadameTussauds!#LoveLords pic.twitter.com/UsYW0dr7rC
— Lord's Cricket Ground 🏏 (@HomeOfCricket) May 30, 2019
उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि क्रिकेट प्रशंसक न कवेल अपने नायक को पिच पर खेलते हुए देखकर उसका लुत्फ उठाएंगे, बल्कि यहां मैडम तुसाद में उनके साथ क्रीज भी संभालेंगे.’
Practice makes perfect!
Since the 2015 World Cup no outfielder has taken more catches than Virat Kohli's 37. 👐 pic.twitter.com/wOYsMOdrG0
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) May 30, 2019
ऐतिहासिक लॉर्ड्स में पहली बार प्रदर्शित किया गया पुतला भारत की आधिकारिक पोशाक में है. पुतले में जो जूते और दस्ताने पहनाए गए हैं, इन्हें खुद कोहली ने मुहैया कराया था. गुरुवार के बाद कोहली मैडम तुसाद में उसैन बोल्ट, सर मो. फराह और साथी भारतीय क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर के साथ विराजमान रहेंगे.