scorecardresearch
 

WC-2019 County Ground Taunton: 101 साल बाद मिली थी मेजबानी

County Ground Tauntonः County Ground में 3 मैच होने हैं. यह वर्ल्ड कप का सबसे छोड़ा स्टेडियम है. यहां भारत का एक भी मैच नहीं होना है.

Advertisement
X
County Ground Taunton WC-2019
County Ground Taunton WC-2019

County Ground Taunton  समरसेट काउंटी क्रिकेट क्लब का घरेलू मैदान है, जो 1882 से यहां खेलती आ रही है. इस स्टेडियम की क्षमता 8000 है. यह मैदान मूलरूप से 1881 में टाउंटन एथलेटिक क्लब द्वारा एक खेल केंद्र के हिस्से के रूप में बनाया था. बाद में समरसेट काउंटी क्रिकेट क्लब के घरेलू मैदान के रूप में यूज किए जाने लगा.

इस मैदान पर अब तक 10 वनडे मैच हुए हैं, जिसमें 7 बार पहले बॉलिंग करने वाली टीम जीती है. सिर्फ तीन बार पहले बैटिंग करने वाले ही टीम जीत पाई है. यहां अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच 8 जून को खेला जाएगा.

यहां घूमने जाएं

इंग्लैंड का यह शहर करीब एक हजार साल पुराना है. इस छोटे से शहर में धार्मिक स्थलों के साथ कई ऐतिहासिक धरोहर हैं. यहां वाइवरी पार्क, हेस्टरकॉम्ब हाउस और गार्डन और द म्यूजियम ऑफ सोमर्सेट काफी लोग देखने पहुंचते हैं. अगर आप मैच देखने जा रहे हैं तो इन जगहों पर भी जा सकते हैं.

Advertisement

ये टीमें भिड़ेंगी

AFG vs NZ, मैच-13

AUS vs PAK, मैच-17

WI vs BAN, मैच-23

Advertisement
Advertisement