मोबाइल गेम बनाने वाली एक कंपनी अगले तीन साल के लिए भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली पर नए गेम की मार्केटिंग करेगी. टॉप मोबाइल गेम निर्माता कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज ने सीएसई के साथ करार किया है, जिसके तहत वह विराट कोहली पर गेम बनाकर उसकी मार्केटिंग करेगी.
उसे करार के तहत मोबाइल, वेब और डीटीएच जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कोहली पर आधारित गेम्स बनाने का विशेष अधिकार होगा.
कोहली ने कहा, ‘दुनिया भर में लाखों लोग अपने स्मार्टफोन पर घंटो गेम्स खेलते हैं. जब मेरे सामने यह सुझाव रखा गया कि मेरे एनिमेटेड रूप को इस्तेमाल करके गेम बनाया जायेगा तो मुझे यह बहुत अच्छा लगा. इससे मैं अपने प्रशंसकों से जुड़ सकूंगा.’
इनपुटः भाषा