scorecardresearch
 

नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे केएल राहुल, झूलन गोस्वामी करा रहीं प्रैक्टिस Video

केएल राहुल आईपीेएल 2022 के बाद से क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं. विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए राहुल को स्क्वॉड में जगह मिली है लेकिन फिट होने पर ही वह भाग ले सकेंगे.

Advertisement
X
केएल राहुल
केएल राहुल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केएल राहुल की जर्मनी में हुई थी सर्जरी
  • फिलहाल एनसीए में रिहैब कर रहे राहुल

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल सफल सर्जरी के बाद जर्मनी से स्वदेश लौट आए हैं और उन्होंने रिहैबिलिटेशन भी शुरू कर दिया. राहुल भारतीय टीम से जल्द जुड़ना चाहते हैं जिसके लिए वग जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. राहुल को विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है लेकिन फिट होने पर ही वह इसमें भाग ले पाएंगे.

राहुल बेंगलुरु में  स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में  नितिन पटेल की देखरेख में रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं. सोमवार (18 जुलाई) को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी झूलन गोस्वामी केएल  राहुल को नेट्स में बॉलिंग करती नजर आईं. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

राहुल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाद से क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले महीने आयोजित टी20 सीरीज के लिए राहुल को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था, लेकिन पहले गेम की शुरुआत से पहले ही राहुल इंजरी के चलते पांच मैचों की पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे. इसके बाद राहुल को इंग्लैंड के पूरे दौरे से भी बाहर रहने पर विवश होना पड़ा.

टी20 वर्ल्ड कप में निभा सकते हैं अहम रोल

Advertisement

केएल राहुल खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में शामिल हैं और आस्ट्रेलिया में आगामी टी20 विश्व कप में उनके अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है. 30 साल के राहुल ने अपने आठ साल के इंटरनेशनल करियर में भारत की ओर से 42 टेस्ट, 42 एकदिवसीय और 56 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भाग लिया है.

राहुल ने आईपीएल में बनाए 600 से ज्यादा रन

केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने आईपीएल 2022 में प्लेऑफ तक का सफर तय किया था. राहुल आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे थे. राहुल ने कुल 15 मुकाबलों में 51.33 के औसत एवं 135.38 के स्ट्राइक रेट से 616 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 4 अर्धशतक निकले.

 

Advertisement
Advertisement