scorecardresearch
 

Ravindra Jadeja: ‘अरे, तुम्हारा एक्स-कोच बैठा है यहां...’, कमेंट्री करते वक्त जब रवींद्र जडेजा से बोला दिग्गज प्लेयर

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच टी-20 सीरीज़ चल रही है. पहले मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें के. श्रीकात कमेंट्री करते वक्त रवींद्र जडेजा के साथ मस्ती कर रहे हैं. इस दौरान उनके साथ टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री भी हैं. रवींद्र जडेजा ने पहले मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन किया था और टीम की जीत में योगदान दिया था.

Advertisement
X
Ravindra Jadeja (Getty)
Ravindra Jadeja (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत-वेस्टइंडीज़ के बीच टी-20 सीरीज़ जारी
  • के. श्रीकांत का कमेंट्री करते हुए वीडियो वायरल

टीम इंडिया इस वक्त वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेल रही है और पहला मैच जीतकर 1-0 से आगे है. दूसरा मैच सोमवार यानी 1 अगस्त को खेला जाना है, टीम इंडिया जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाना चाहेगी. इस बीच पहले टी-20 का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कमेंट्री करते हुए पूर्व क्रिकेटर के. श्रीकांत मज़ेदार बयान दे रहे हैं. 

जब रवींद्र जडेजा बैटिंग कर रहे थे, तब उनके लिए के. श्रीकांत ने कहा कि कम ऑन जडेजा, जोश दिखाओ. तुम्हारे एक्स-कोच बैठे हैं यहां पर. श्रीकांत का ये मज़ेदार वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. 

दरअसल, जब टीम इंडिया की बैटिंग चल रही थी उस वक्त रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी करने आए तब के. श्रीकांत और रवि शास्त्री कमेंट्री कर रहे थे. उसी दौरान के. श्रीकांत ने कहा, ‘आप क्या सोच रहे हैं? इंडिया 200 मारेगा या नहीं मारेगा? जड्डू, कम ऑन. आपका एक्स-कोच इधर है कमेंट्री बॉक्स में..’ 

श्रीकांत ने रवींद्र जडेजा की जमकर तारीफ भी की और कहा कि रवि शास्त्री के कोचिंग कार्यकाल में उन्होंने कितना बेहतरीन इम्प्रूव किया है, रवींद्र जडेजा का खेल बहुत ज्यादा सुधर गया है और उनमें अब कॉन्फिडेंस है. रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया में भी दमदार खेल दिखाया. 

आपको बता दें कि टीम इंडिया ने पहले टी-20 मैच में 190 का स्कोर बनाया था और वेस्टइंडीज़ को 122 पर ही समेट दिया था और 68 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी. टीम इंडिया इस वक्त टी-20 वर्ल्डकप की तैयारियों में जुटी है और अलग-अलग प्लेयर्स को स्क्वॉड में टेस्ट किया जा रहा है. 

Advertisement

वनडे सीरीज़ के लिए उप-कप्तान बनाए गए रवींद्र जडेजा चोट की वजह से खेल नहीं पाए थे लेकिन टी-20 सीरीज़ में उन्होंने वापसी की. पहले टी-20 में रवींद्र जडेजा ने 13 बॉल में 16 रन बनाए थे, इसके अलावा एक विकेट भी लिया था. 

 

Advertisement
Advertisement