शुभमन गिल की अगुवाई में भारत टीम अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जा रही है, जहां वो मेजबान टीम के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. सीरीज का पहला मुकाबला हेडिंग्ले के लीड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 20 जून से शुरू होगा. फिर अगला टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में 2 से 6 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा. वहीं तीसरा टेस्ट क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स (10 जुलाई से 14 जुलाई) में होगा. मैनचेस्टर 23 जुलाई से 27 जुलाई तक ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट की मेजबानी करेगा. वहीं सीरीज का पांचवां एवं अंतिम मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन के द ओवल में खेला जाएगा.
...अब यहां देख पाएंगे भारत-इंग्लैंड सीरीज
अब इस टेस्ट सीरीज को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक जियो हॉटस्टार ने इस सीरीज के लिए के लिए डिजिटल अधिकार हासिल कर लिए हैं. जियो हॉटस्टार ने सोनी एंटरटेनमेंट नेटवर्क या कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ डिजिटल डील पूरी कर ली है. यानी अब मोबाइल और लैपटॉप यूजर्स जियो हॉटस्टार पर इस सीरीज का सीधा प्रसारण देख पाएंगे. पहले इसका प्रसारण Sony Liv पर होना था.
Sony ने मैचों की डिजिटल स्ट्रीमिंग के लिए सब-लाइसेंस देने पर सहमति जताई है, लेकिन सीरीज के टेलीविजन राइट्स अपने पास रखे हैं. यानी टीवी पर इस सीरीज का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ही करेगा. पिछले एक महीने से इस लेकर बातचीत चल रही थी और माना जा रहा है कि पिछले 24 घंटों में इस पर सहमति बनी है. सोनी या जियो हॉटस्टार का इस पर आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन आने वाले दिन इस संबंध में घोषणा की जाएगी.
समझा जाता है कि सोनी और जियो स्टार के बीच मौजूदा व्यवस्था अगले साल दोनों देशों के बीच होने वाली व्हाइट बॉल सीरीज में भी लागू होगी. भारत को जुलाई 2027 में इंग्लैंड के खिलाफ उसकी धरती पर तीन वनडे और 5 टी20I मैच खेलने हैं और जियो हॉटस्टार उन आठ मैचों का भी प्रसारण करेगा।
Sony ने पिछले साल इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स हासिल किए थे. यह करार 2031 तक के लिए किया गया था. इस डील के तहत Sony को भारत में इंग्लैंड क्रिकेट से जुड़ी सभी सीरीज के प्रसारण अधिकार मिले. जियो हॉटस्टार और सोनी के बीच जो मौजूदा डील हुई है, उस डील में ईसीबी ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का फुल शेड्यूल
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025- हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025- एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025- लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025- ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025- द ओवल, लंदन
(सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होंगे)