Jasprit Bumrah: टी20 वर्ल्ड कप 2022 को शुरू होने में अब करीब दो हफ्ते का ही समय बचा है. मगर इससे पहले ही टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं.
बुमराह इस साल लगातार चोट से जूझते रहे हैं. पहले वह एशिया कप से बाहर हुए, फिर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में वापसी की. अब साउथ अफ्रीका सीरीज़ के साथ साथ वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए हैं. बुमराह की चोट को लेकर पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को वॉर्निंग दी है.
बुमराह लग्जरी कार की तरह है
सलमान बट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'बुमराह का एक्शन ऐसा है कि उनका पूरा लोड पीठ पर ही पड़ता है. वह तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं. इसके साथ IPL जैसे बड़े टूर्नामेंट में भी खेलते हैं. बुमराह फरारी (लग्जरी कार), एस्टन मार्टिन या लेम्बोर्गिनी की तरह है.'
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट्ट ने कहा, 'इस तरह की लग्जरी कारों में स्पीड होती है. इन्हें वीकेंड कार कहा जाता है. यह आपकी टोयोटा कोरोला की तरह नहीं है, जिसे हर रोज और हर कहीं चलाया जाता हो.'

बुमराह को संभालकर रखने की जरूरत
सलमान बट्ट ने कहा, 'हर कोई इस पर स्क्रैच कर सकता है. वीकेंड कारों का मतलब होता है कि इन्हें वीकेंड पर ही चलाया जाए. बुमराह जैसे असली तेज गेंदबाज को संभालने की जरूरत है. हर एक मैच में बुमराह को ना खिलाया जाए.'
चोट के कारण 4 से 6 हफ्ते तक बाहर रहेंगे बुमराह!
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह के पीठ में लगी इस चोट में फ्रैक्चर भी हो सकता है. ऐसे में यह चोट काफी गंभीर हो सकती है. यही वजह भी है कि बुमराह लंबे वक्त के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे. ये वक्त 4 से 6 हफ्ते तक का हो सकता है. ऐसे में ना सिर्फ टी-20 वर्ल्डकप बल्कि कई अन्य बड़े दौरों और सीरीज़ से भी जसप्रीत बुमराह का पत्ता कट सकता है.