scorecardresearch
 

Ishan Kishan and Suryakumar Yadav: भारतीय टीम को दोहरा झटका... ईशान और सूर्या भी नहीं खेलेंगे अगला मैच? जानिए कारण

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने अपने शुरुआती 4 मैच शानदार अंदाज में जीत लिए हैं. टीम को अपना पांचवां मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार (22 अक्टूबर) को धर्मशाला में खेलना है. मगर उससे पहले ही भारतीय टीम को दोहरा झटका लगा है.

Advertisement
X
ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव. (Getty)
ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव. (Getty)

Ishan Kishan and Suryakumar Yadav: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने अपने शुरुआती 4 मैच शानदार अंदाज में जीत लिए हैं. टीम को अपना पांचवां मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार (22 अक्टूबर) को धर्मशाला में खेलना है. मगर उससे पहले ही भारतीय टीम को दोहरा झटका लगा है.

हार्दिक पंड्या पहले ही चोट के कारण इस मैच से बाहर हो चुके हैं. अब खबर मिली है कि नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान सूर्यकुमार यादव भी चोटिल हो गए हैं. जबकि ईशान किशन को मधुमक्खी ने डंक मारा है. 

प्लेइंग-11 चुनने में मुश्किलें आ सकती हैं

स्टार बल्लेबाज सूर्या भारत के थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट रघु के साथ प्रैक्टिस कर रहे थे. तभी उनके सीधे हाथ की कलाई में चोट आ गई और वह इसमें पट्टी बांधकर मुस्कुराते हुए ट्रेनिंग से बाहर आ गए. ऐसे में दोनों का भी न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच मुश्किल लग रहा है. हालांकि अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

बता दें कि चोट के कारण स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पहले से ही न्यूजींलैंड के खिलाफ मैच से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट नहीं चाहेगा कि सूर्यकुमार और ईशान चोटिल हों. यदि ऐसा होता है तो प्लेइंग-11 चुनने में मुश्किलें आ सकती हैं.

Advertisement

बड़ी खबर : न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से 24 घंटे पहले टीम इंडिया को दोहरा झटका, इशान किशन और सूर्यकुमार को क्या हो गया?

कोच राहुल द्रविड़ ने पंड्या को लेकर दिया अपडेट

मैच से एक दिन पहले कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंड्या को लेकर अपडेट दिया है. उन्होंने कहा, 'हार्दिक पंड्या हमारे लिए एक अहम खिलाड़ी हैं, जो प्लेइंग-11 में अच्छा बैलेंस बनाते हैं. हम बेस्ट प्लेइंग-11 चुनने पर काम करेंगे. हमारे पास 14 प्लेयर ही रहेंगे, उनके इर्द-गिर्द ही टीम चुननी पड़ेगी.'

कोच द्रविड़ ने कहा, 'हालांकि हमारी बेस्ट प्लेइंग-11 में भी असर तो पड़ेगा. यह वैसी नहीं होगी, जो पिछले 4 मुकाबलों में रही है.' बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में गेंदबाजी के दौरान पंड्या का पैर मुड़ गया था और वो चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए थे.

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन ईशान किशन ,सूर्यकुमार यादव.

भारतीय टीम का वर्ल्ड कप शेड्यूल

8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई (भारतीय टीम 6 विकेट से जीती)
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली (भारतीय टीम 8 विकेट से जीती)
14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद (भारतीय टीम 7 विकेट से जीती मैच)
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे (भारतीय टीम 7 विकेट से जीती मैच)
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement