scorecardresearch
 

टीम इंडिया के लिए धोनी का स्पेशल 'मंत्र'

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया पूरे फॉर्म में है. वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को हराने के बाद टीम के हौसले बुलंद हैं. इन सब के बावजूद टीम के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने टीम में आपसी तालमेल को और बेहतर बनाने के लिए छुट्टी की मांग की थी.

Advertisement
X
माही और विराट (फाइल फोटो)
माही और विराट (फाइल फोटो)

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया पूरे फॉर्म में है. वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को हराने के बाद टीम के हौसले बुलंद हैं. इन सब के बावजूद टीम के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने टीम में आपसी तालमेल को और बेहतर बनाने के लिए छुट्टी की मांग की थी.

धोनी के लिए दुआ मांग रहा पाकिस्तानी फैन

धोनी की सिफारिश पर टीम इंडिया को मंगलवार को छुट्टी दी गई थी. इस दौरान टीम के सदस्यों को होटल के बाहर जाने की इजाजत मिली. भीषण गर्मी होने के बावजूद कैप्टन धोनी विराट कोहली और मोहम्मद शमी के साथ लंच के लिए बाहर निकले. धोनी इस वर्ल्ड कप के दौरान छुट्टी मिलने पर टीम के खिलाड़ियों के साथ बाहर जाते रहते हैं. इससे पहले धोनी को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद सुरेश रैना के साथ लंच करते हुए देखा गया था.

हालांकि छुट्टी के बाद टीम इंडिया ने वेस्ट ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन में अभ्यास भी किया. धोनी अपनी तरफ से टीम के खिलाड़ियों के बीच तालमेल बिठाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, लेकिन ये तो आने वाला वक्त बताएगा कि वो इस प्रयास में कितने सफल हो पाते हैं.

Advertisement
Advertisement