Irfan Pathan Cobra Movie: टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज ऑलराउंडर इरफान पठान ने अब अपनी नई पारी की शुरुआत की है. उन्होंने अपनी यह पारी फिल्म लाइन में खेली है. दरअसल, इरफान पठान ने एक्टिंग में डेब्यू किया है. उनकी नई फिल्म 'कोबरा' का ट्रेलर रिलीज किया गया है.
हालांकि इरफान पठान कोबरा फिल्म के हीरो तो नहीं हैं, लेकिन इसके ट्रेलर में वह 6 से ज्यादा बार नजर आए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म में उनका अच्छा खासा रोल है. वैसे यह तमिल फिल्म है, जिसके लीड हीरो चियान विक्रम हैं.
पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं इरफान
अजय ज्ञानमुथु के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'कोबरा' 31 अगस्त को रिलीज होगी. इसमें इरफान पठान पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में देखा जा सकता है कि इरफान काफी शानदार लुक में दिख रहे हैं.
ट्रेलर में जब भी इरफान की एंट्री हुई है, उसमें वह अपनी एक छाप छोड़ते दिखे हैं. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि क्रिकेट के मैदान पर जलवा दिखाने वाले इरफान फिल्मी पर्दे पर भी छाने के लिए तैयार हैं.
रैना ने भी ट्रेलर शेयर कर बधाई दी
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी फिल्म 'कोबरा' का ट्रेलर शेयर किया है. साथ ही रैना ने एक्टिंग में डेब्यू के लिए इरफान को बधाई भी दी है.
रैना ने वीडियो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'भाई इरफान पठान, आपको कोबरा फिल्म में परफॉर्म करते देख बेहद खुश हूं. यह फिल्म एक्शन से भरपूर लग रही है. फिल्म की सफलता के लिए आपको और पूरी टीम को बधाई. इसे देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता.'
इरफान का क्रिकेटिंग करियर शानदार रहा
इरफान पठान ने क्रिकेटिंग करियर में 29 टेस्ट में 100 और 120 वनडे में 173 विकेट लिए हैं. इसके अलावा 24 टी20 मैचों में उनके नाम 28 विकेट दर्ज हैं. इरफान पठान ने आईपीएल में भी 103 मैच खेले, जिसमें 80 विकेट लिए. इरफान पठान ने टेस्ट मैच में एक शतक भी लगाया है. उन्होंने टेस्ट में 1105, वनडे में 1544 और टी20 में 172 रन भी बनाए.