scorecardresearch
 

IRE vs SA 2nd T20 Highlights: आयरलैंड के सामने 'चोकर' साउथ अफ्रीका हुआ ढेर... अडायर भाइयों ने काटा गदर, बना ये रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका को आयरलैंड ने टी20 मुकाबले में हरा दिया. आयरलैंड की जीत के हीरो रॉस अडायर और मार्क अडायर रहे. बड़े भाई रॉस अडायर ने शतकीय पारी खेली. वहीं छोटे भाई मार्क ने तूफानी गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए.

Advertisement
X
Ross Adair and Mark Adair
Ross Adair and Mark Adair

साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा एवं मुकाबला 29 सितंबर (रविवार) को अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में आयरिश टीम ने इतिहास रच दिया. आयरलैंड ने 10 रनों से जीत हासिल की. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में आयरलैंड की यह पहली जीत रही. मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 196 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह नौ विकेट पर 185 रन ही बना सकी.

अडायर बंधुओं ने किया धांसू प्रदर्शन

इस जीत के साथ ही आयरलैंड ने दो मैचों की टी20 सीरीज को 1-1 से बराबर करा लिया. साउथ अफ्रीका ने पहला टी20 मैच 8 विकेट से जीता था. आयरलैंड की जीत के हीरो रॉस अडायर और मार्क अडायर रहे. बड़े भाई रॉस ने जहां शतकीय पारी खेली. वहीं छोटे भाई मार्क ने तूफानी गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए.

मुकाबले में आयरलैंड ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट पर 195 रन बनाए. ओपनर बल्लेबाज रॉस अडायर ने 58 गेंदों पर 100 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 9 छक्के शामिल रहे. वहीं कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने 31 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और एक सिक्स शामिल रहे. रॉस और स्टर्लिंग ने मिलकर 13 ओवर्स में 137 रनों की पार्टनरशिप की.

Advertisement

हालांकि उसके बाद आयरिश टीम मोमेंटम बरकरार नहीं रख पाई और वो 200 रनों के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी. देखा जाए तो रॉस अडायर ऐसे तीसरे आयरिश बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़ा. इससे पहले केविन ओ'ब्रायन और पॉल स्टर्लिंग ही ऐसा कर पाए थे. साउथ अफ्रीका की ओर से वियान मुल्डर ने सर्वाधिक दो विकेट लिए.

हेंड्रिक्स-बीट्जके की पारियां बेकार

टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम को भी अच्छी शुरुआत मिली. रयान रिकेल्टन और रीज हेंड्रिक्स ने 5.3 ओवरों में 50 रनों की पार्टनरशिप की. इसके बाद हेंड्रिक्स ने मैथ्यू ब्रीट्जके के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़े. अफ्रीकी टीम का स्कोर एक समय 12.2 ओवर्स में एक विकेट पर 121 रन था और वो मुकाबले में मजबूत दिख रही थी.

लेकिन उसके बाद अफ्रीकी टीम 'चोक' कर गई और लगातार विकेट्स गिरते चले गए. साउथ अफ्रीका की ओर से रीजा हेंड्रिक्स और ब्रीट्जके ने 51-51 रन बनाए. वहीं रिकेल्टन के बल्ले से 36 रन निकले. कप्तान एडेन मार्करम (8) और ट्रिस्टन स्टब्स ने बल्ले से निराश किया. तेज गेंदबाज मार्क अडायर ने 4 ओवरों में 31 रन देकर चार विकेट लिए. वहीं ग्राहम ह्यूम को तीन सफलताएं हासिल हुईं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement