scorecardresearch
 

IPL: हताश न हो हैदराबाद, बचा है खिताब जीतने का एक और मौका

प्ले ऑफ के लिए सबसे पहले क्वालिफाई करने वाली हैदराबाद इस मैच से पहले अंक तालिका में शीर्ष पायदान पर थी लेकिन चेन्नई ने उसे हारकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. बावजूद इसके हैदराबाद के लिए एक मौका बचा है.

Advertisement
X
फाइनल में पहुंची CSK (फोटो- BCCI)
फाइनल में पहुंची CSK (फोटो- BCCI)

आईपीएल के पहले क्वालिफायर में हैदराबाद को चेन्नई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. बेहत रोमांचक मुकाबले में धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 विकेट से सनराइजर्स हैदराबाद को मात दे दी. हालांकि हैदराबाद के लिए खेल अभी खत्म नहीं हुआ है बल्कि उसके पास अब भी IPL खिताब जीतने का मौका है.

प्ले ऑफ के लिए सबसे पहले क्वालिफाई करने वाली हैदराबाद इस मैच से पहले अंक तालिका में शीर्ष पायदान पर थी लेकिन चेन्नई ने उसे हारकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. बावजूद इसके हैदराबाद के लिए एक मौका बचा है. उसे अब 25 मई को क्वालिफायर-2 में खेलना पड़ेगा, जहां उसका मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 23 मई को खेले जाने वाले एलिमिनेटर की विजेता टीम से होगा.

Advertisement

मतलब साफ है, कोलकाता और राजस्थान के मैच की विजेता टीम से हैदराबाद को भिड़ना होगा और अगर वहां टीम जीत दर्ज करती है तो फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी. इसके बाद खिताबी भिड़ंत में चेन्नई सुपर किंग्स से 27 मई को मुंबई में भिड़ेगी.

बल्लेबाजों का फ्लॉप शो

हैदराबाद की बल्लेबाजी आज विफल साबित हुई और 20 ओवर में सिर्फ 139 रन ही बना सकी. चेन्नई ने इस मुकाबले में पहली ही गेंद से ऐसा दबाव बनाया कि सनराइजर्स उससे उबर ही नहीं पाए. अंतिम ओवरों में कार्लोस ब्रेथवेट ने 29 गेंदों में चार छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 43 रन बनाकर टीम को मुश्किल से यहां तक पहुंचाया.

खास बात यह है कि बल्लेबाजों की पूरी फौज लिए खड़ी चेन्नई को भी बड़ी मशक्कत से जीत मिली है. छोटे लक्ष्य का पीछे करने उतरी चेन्नई के बल्लेबाज में कमाल नहीं कर पाए. अगर डु प्लेसिस के 67 रनों को छोड़ दे CSK के 6 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके हैं. यहां तक कि टीम के सबसे बड़े स्कोरर रायडू और वॉटसन तो बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए.

मैच के आखिरी ओवर में डु प्लेसिस ने छक्का लगाकर अपने टीम को फाइनल में पहुंचा दिया. अब 2 बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे बार खिताब पर कब्जा कर पाएगी, यह देखने दिलचस्प होने वाला है.   

Advertisement
Advertisement