हाल ही में खत्म हुई वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में डेब्यू करने वाले दीपक हुड्डा को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मेगा ऑक्शन के पहले ही बड़ा फायदा मिला है. स्पिन ऑलराउंडर दीपक हुड्डा ऑक्शन के लिए वेस्टइंडीज सीरीज से पहले जारी लिस्ट में अनकैप्ड खिलाड़ियों की सूची में थे, लेकिन पहले वनडे में डेब्यू के बाद दीपक हुड्डा को अब कैप्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में डाल दिया गया है और उनका बेस प्राइस भी 40 लाख से बढ़ाकर 75 लाख हो गया है.
दीपक हुड्डा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों मुकाबलों में शानदार खेल दिखाया था. हुड्डा ने दो मुकाबले में कुल 55 रन बनाए और गेंदबाजी में 1 विकेट भी झटका. दीपक हुड्डा अब कैप्ड ऑलराउंडर के सेट में ऑक्शन में जाएंगे. मेगा ऑक्शन से ठीक पहले BCCI ने 10 नए खिलाड़ियों का नाम भी लिस्ट में जोड़ दिया है अब ऑक्शन में उतरने वाले खिलाड़ियों की संख्या 600 हो गई है. बोर्ड ने अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों को इस लिस्ट में जोड़ा है.
इस लिस्ट में 7 भारतीय अंडर-19 टीम के सदस्यों को एक विशेष प्रावधान के तहत लिस्ट में शामिल किया है और 3 ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. शामिल होने वाले भारतीय खिलाड़ी अग्निवेश अयाची, हार्दिक तमोरे, नीतीश रेड्डी, मिहिर हिरवानी, मोनू कुमार, रोहन राणा, साईराज पाटिल हैं. इनके अलावा एरॉन हार्डी, लान्स मॉरिस, निवेथन राधाकृष्णन के नाम शामिल हैं.
अंडर-19 टीम के कुछ खिलाड़ी पहले से ही इस लिस्ट में शामिल थे. अभी तक जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था या जिन खिलाड़ियों की उम्र 19 साल थी उन्ही खिलाड़ियों को जगह मिली थी. इस लिस्ट में राजवर्धन हंगारगेकर, राज अंगद बावा और विकी ओस्तवाल का नाम पहले से ही शामिल था.