इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 57वां मैच आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जा रहा है. मैच की शुरुआत देशभक्ति और शौर्य के साथ हुई. पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर हमले किए. इसे लेकर दोनों टीमों (KKR-CSK) ने भारतीय सेना के इस पराक्रम को सलाम किया.
मैच शुरू होने से पहले सभी खिलाड़ी, स्टाफ और दर्शक राष्ट्रगान के लिए खड़े हुए. मैदान पर एक बड़ी LED स्क्रीन पर लिखा था. 'Proud of the Indian Armed Forces'. दोनों टीमों के खिलाड़ी कंधे से कंधा मिलाकर एक कतार में खड़े थे. सुरक्षाबलों के पराक्रम संबंधी नारे पूरे स्टेडियम में गूंजे. साथ ही दर्शकों ने 'भारत माता की जय' के नारे लगाए.
बता दें कि बुधवार रात डेढ़ बजे भारत की तीनों सेनाओं ने आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को खत्म कर दिया. इसे अब तक की सबसे बड़ी स्ट्राइक कहा जा रहा है, क्योंकि अभी तक ऐसा नहीं हुआ था कि भारत ने कोई हमला सीधे पाकिस्तान के पंजाब पर किया हो. पीओके में स्ट्राइक्स होती ही रहती थीं.