
IPL 2022, Lucknow Team: नया साल आ गया है और अब क्रिकेट के महासमर यानी इंडियन प्रीमियर लीग का भी काउंटडाउन शुरू हो रहा है. जल्द ही नए सीजन के लिए मेगा ऑक्शन होने वाला है, ऐसे में हर किसी की नज़र टीमों पर टिकी है. इस साल आईपीएल में पहली बार जुड़ी लखनऊ की टीम भी अपनी तैयारियों में जुटी है और अब उसे अपने नए नाम की तलाश है.
जी, RPSG ग्रुप द्वारा खरीदी गई आईपीएल की सबसे महंगी टीम लखनऊ ने ट्विटर पर अपना ऑफिशियल हैंडल बनाया है. यहां पर ही टीम से जुड़े सभी अपडेट्स शेयर किए जाएंगे. लखनऊ टीम की ओर से ट्विटर हैंडल पर एक कवर पिक भी लगाई गई है, जिसमें रुमी दरवाज़ा दिखाया गया है.

साथ ही कैप्शन दिया गया है कि नाम के हकदार, पहले आप. नाम बनाओ, नाम कमाओ. बता दें कि लखनऊ टीम को 7090 करोड़ रुपये में संजीव गोयनका के RPSG ग्रुप ने खरीदा है, ये आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी टीम है.
RPSG ग्रुप के पास इससे पहले पुणे सुपरजाइंट्स टीम के राइट्स भी थे, जो दो साल के लिए ही आईपीएल में शामिल हुई थी. इस बार आईपीएल में लखनऊ, अहमदाबाद दो नई टीमें आई हैं और 2022 से आईपीएल में 10 टीमें ही हिस्सा लेंगी.
लखनऊ की टीम ने शुरुआत से ही अपनी तैयारियों पर फोकस रखा है. इनमें जिम्बाब्वे के पूर्व खिलाड़ी एंडी फ्लावर को मुख्य कोच बनाया गया है, जबकि पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर को टीम का मेंटर बनाया गया है. माना जा रहा है कि लखनऊ की नज़र अब केएल राहुल पर है, जो पंजाब किंग्स से अलग हो गए हैं.