scorecardresearch
 

IPL 2024 Double Headers: विराट कोहली की दोपहर... महेंद्र सिंह धोनी की शाम, आज IPL फैन्स को मिलेगा रोमांच का डबल डोज

IPL 2024 Double Headers: आईपीएल 2024 सीजन में आज डबल हेडर के तहत 2 मैच खेले जाएंगे. सबसे पहले दोपहर में गुजरात टाइटन्स (GT) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच टक्कर होगी. इसके बाद शाम को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मुकाबला होगा.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली. (@BCCI)
महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली. (@BCCI)

IPL 2024 Double Headers: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में आज (28 अप्रैल) फैन्स को डबल हेडर का रोमांच देखने को मिलेगा. दोपहर में विराट कोहली अपना जलवा दिखाएंगे. इसके बाद शाम को महेंद्र सिंह धोनी फैन्स का दिल जीतेंगे. दोनों ही मुकाबलों में रनों की बरसात भी देखने को मिल सकती है.

आईपीएल में आज सबसे पहले दोपहर में गुजरात टाइटन्स (GT) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच टक्कर होगी. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा. यह शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टीम का घरेलू मैदान है, जिसका उन्हें फायदा मिल सकता है.

जबकि इस मुकाबले के बाद शाम को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच टक्कर होगी. यह मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होगा, जो ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली CSK टीम का होम ग्राउंड है. यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा.

पिछली हार का बदला लेने उतरेगी बेंगलुरु टीम

गुजरात टीम ने 2022 सीजन से ही IPL में एंट्री की है. यह उनका तीसरा ही सीजन है. ऐसे में अब तक गुजरात और बेंगलुरु के बीच कुल 3 ही मैच खेले गए हैं. इस दौरान गुजरात ने 2 और आरसीबी ने 1 ही मैच जीता है. इस सीजन में दोनों टीमों के बीच यह दूसरा मैच है. इससे पहले 21 मई को टक्कर हुई थी, जिसमें गुजरात ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी.

Advertisement

बेंगलुरु Vs गुजरात हेड-टु-हेड

कुल मैच: 3
गुजरात जीता: 2
बेंगलुरु जीता: 1

SRH ने चेन्नई को पिछले मैच में बुरी तरह हराया

हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई टीम का रिकॉर्ड बेहद दमदार है. दोनों टीमें जब भी आमने-सामने आई हैं, तब चेन्नई का ही दबदबा रहा है. अब तक चेन्नई और हैदराबाद के बीच 20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें चेन्नई ने 14 मैच जीते हैं. जबकि हैदराबाद ने 6 मैचों में ही जीत दर्ज की है.

इस सीजन में दोनों टीमों के बीच यह दूसरा मुकाबला है. इससे पहले 5 अप्रैल को चेन्नई और हैदराबाद के बीच टक्कर हुई थी. जिसमें हैदराबाद ने चेन्नई को 165 रनों पर रोककर 18.1 ओवर में ही 6 विकेट से मैच जीत लिया था. ऐसे में चेन्नई उस हार का बदला लेना चाहेगी.

चेन्नई Vs हैदराबाद हेड-टु-हेड

कुल मैच: 20
चेन्नई जीता: 14
हैदराबाद जीता: 6

ये हो सकती है गुजरात-बेंगलुरु की प्लेइंग-11

गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, संदीप वॉरियर और जॉनसन स्पेंसर.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल और मोहम्मद सिराज.

Advertisement

ये हो सकती है चेन्नई-हैदराबाद की प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरेल मिचेल, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्ताफिजुर रहमान और मथीशा पथिराना.

इम्पैक्ट सब: समीर रिजवी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर.

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नीतीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, जयदेव उनादकट और टी नटराजन.

इम्पैक्ट सब: ट्रेविस हेड, उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स और वॉशिंगटन सुंदर.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement