इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की मेगा नीलामी से पहले खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी गई है. ऑक्शन से पहले कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है. मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी फ्रेंचाइजीज ने अपने-अपने कोर ग्रुप को रिटेन किया है. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स आगामी ऑक्शन में नई रणनीति के साथ उतरेगी.
क्या कोहली फिर बनेंगे RCB के कप्तान?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली समेत तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है. कोहली को आरसीबी ने 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. वहीं मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रजत पाटीदार (11 करोड़) और तेज गेंदबाज यश दयाल (5 करोड़) भी आरसीबी की रिटेंशन लिस्ट में शामिल हैं. हालांकि फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन को आरसीबी ने रिटेन नहीं किया है. फाफ डु प्लेसिस पिछले सीजन में आरसीबी के कप्तान थे, लेकिन अब टीम को एक नए कप्तान की तलाश है.
12th Man Army, your cheers have echoed! 📣
We’ve retained the stars you championed for, and we’re thrilled to welcome them back! Together, let’s make this season unforgettable. 💪 #PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 #IPLRetention pic.twitter.com/4Xqf79akr6— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) October 31, 2024
ऐसी अटकलें चल रही हैं कि विराट कोहली फिर से RCB के कप्तान बन सकते हैं. अब इन अटकलों पर RCB टीम मैनेजमेंट का बयान सामने आया है. आरसीबी के क्रिकेट निदेशक मो बोबट ने जियो सिनेमा से बात करते हुए कहा, 'हमने अभी तक कप्तानी या उन पर (कोहली को फिर से कप्तान बनाना) कोई फैसला नहीं किया है. हमारे विकल्प खुले हुए हैं. हमने जो इकलौता स्पष्ट निर्णय लिया वह फाफ को रिटेन नहीं करना था. उन्होंने पिछले साल और उससे पहले के सालों में शानदार प्रदर्शन किया था. हम ऑक्शन में जाने से पहले बहुत खुले दिमाग से काम करेंगे.'
'मैंने कभी नहीं सोचा था कि...'
विराट कोहली ने रिटेंशन के बाद कहा, 'हर कोई जानता है कि आरसीबी मेरे लिए क्या मायने रखती है. इतने सालों में यह एक बहुत ही खास रिश्ता रहा है, जो लगातार मजबूत हो रहा है. आरसीबी के लिए खेलते हुए मैंने जो अनुभव किया है, वह वाकई बहुत खास है. मुझे उम्मीद है कि फैन्स और फ्रेंचाइजी से जुड़े सभी लोग भी ऐसा ही महसूस करेंगे. इस चक्र के अंत में मुझे आरसीबी के लिए खेलते हुए 20 साल हो जाएंगे. यह अपने आप में मेरे लिए बहुत ही खास एहसास है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतने सालों तक एक ही टीम के लिए खेलूंगा. और जैसा कि मैंने पहले कहा था कि मैं खुद को आरसीबी के अलावा कहीं और नहीं देखता.'
बता दें कि विराट कोहली ने 2013 से 2021 तक RCB की कप्तानी की थी. इस दौरान एक बार 2016 में RCB ने फाइनल खेला था, जहां उसे सनराइजर्स हैदराबाद से हार झेलनी पड़ी थी. 2022 मेगा ऑक्शन से पहले कोहली ने कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद फाफ डुप्लेसिस कप्तान बने. उन्होंने 3 सीजन में कमान संभाली, लेकिन टीम इस दौरान भी खिताब नहीं जीत सकी.