scorecardresearch
 

IPL 2025 Mega Auction, Mohammed Shami: काव्या मारन की टीम से खेलेंगे मोहम्मद शमी... ऑक्शन में हुई पैसों की बारिश

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 577 खिलाड़ियों पर बोली लग रही है. आईपीएल के इस ऑक्शन में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर भी निगाहें थीं. शमी को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने खरीदा है.

Advertisement
X
Mohammed Shami
Mohammed Shami

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में हो रहा है. मेगा ऑक्शन में 577 खिलाड़ियों पर बोली लगनी है. हालांकि अधिकतम 204 खिलाड़ी ही बिक सकेंगे. आईपीएल का ये 18वां ऑक्शन है, जो काफी दिलचस्प रहने जा रहा है.

मोहम्मद शमी को इस टीम ने खरीदा

आईपीएल के इस ऑक्शन में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर भी निगाहें थीं. शमी को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा है. शमी का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन है, जो इस फ्रेंचाइजी की सीईओ हैं. शमी के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने भी बोली लगाई, लेकिन अंतिम बाजी सनराइजर्स के हाथ लगी. शमी पिछले सीजन में गुजरात टाइटन्स (GT) का पार्ट थे, लेकिन गुजरात ने आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया.

मोहम्मद शमी हाल ही में क्रिकेटिंग एक्शन में लौटे हैं. शमी ने बंगाल की ओर से मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी मुकाबले में 7 विकेट लिए थे. शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही टीम इंड‍िया से बाहर हैं. उनका आख‍िरी मैच वर्ल्ड कप फाइनल था. शमी ने वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद अपनी दाह‍िनी एड़ी की सर्जरी करवाई थी. इसके बाद से वह क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हो गए. शमी ने अपने एक दशक से अध‍िक के करियर में 229 टेस्ट, 195 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल विकेट झटके हैं.

Advertisement

मोहम्मद शमी को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भविष्यवाणी की थी, जो गलत साबित हुई. मांजरेकर ने कहा था कि शमी को 6.25 करोड़ रुपये से ज्यादा नहीं मिलेंगे. मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा था, 'टीमें निश्चित रूप से शमी में रुचि लेंगी, लेकिन उनकी चोट के इतिहास को देखते हुए सीजन के दौरान संभावित ब्रेकडाउन (इंजरी) के बारे में हमेशा चिंता बनी रहेगी. शमी को पिछली चोट से उबरने में काफी समय लगा है.'

मांजरेकर ने आगे कहा था, 'यदि कोई फ्रेंचाइजी भारी निवेश करती है और फिर उन्हें सीजन के बीच में खो देती है, तो उनके विकल्प सीमित हो जाते हैं. इस चिंता के कारण उनकी कीमत में गिरावट आ सकती है.'

IPL खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट

गुजरात टाइटन्स (GT)
- शुभमन गिल (16.5 करोड़)
- राशिद खान (18 करोड़)
- साई सुदर्शन (8.5 करोड़)
- शाहरुख खान (4 करोड़)
- राहुल तेवतिया (4 करोड़)

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
- निकोलस पूरन (21 करोड़)
- मयंक यादव (11 करोड़)
- रवि बिश्नोई (11 करोड़)
- आयुष बदोनी (4 करोड़)
- मोहसिन खान (4 करोड़)

मुंबई इंडियंस (MI)
- हार्दिक पंड्या (16.35 करोड़)
- सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़)
- रोहित शर्मा (16.30 करोड़)
- जसप्रीत बुमराह (18 करोड़)
- तिलक वर्मा (8 करोड़)

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
- ऋतुराज गायकवाड़ (18 करोड़)
- मथीशा पथिराना (13 करोड़)
- शिवम दुबे (12 करोड़)
- रवींद्र जडेजा (18 करोड़)
- महेंद्र सिंह धोनी (4 करोड़)

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
- पैट कमिंस (18 करोड़)
- हेनरिक क्लासेन (23 करोड़)
- अभिषेक शर्मा (14 करोड़)
- ट्रेविस हेड (14 करोड़)
- नीतीश कुमार रेड्डी (6 करोड़)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
- विराट कोहली (21 करोड़)
- रजत पाटीदार (11 करोड़)
- यश दयाल (5 करोड़)

दिल्ली कैपिटल्स (DC)
- अक्षर पटेल (16.50 करोड़)
- कुलदीप यादव (13.25 करोड़)
- ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़)
- अभिषेक पोरेल (4 करोड़)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
- सुनील नरेन  (12 करोड़)
- रिंकू सिंह (13 करोड़)
- आंद्रे रसेल (12 करोड़)
- वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़)
- हर्षित राणा (4 करोड़)
- रमनदीप सिंह (4 करोड़)

पंजाब किंग्स (PBKS)
- शशांक सिंह (5.5 करोड़)
- प्रभसिमरन सिंह  (4 करोड़)

राजस्थान रॉयल्स (RR)
- संजू सैमसन (18 करोड़)
- यशस्वी जायसवाल  (18 करोड़)
- रियान पराग  (14 करोड़)
- ध्रुव जुरेल  (14 करोड़)
- शिमरॉन हेटमायर  (11 करोड़)
- संदीप शर्मा  (4 करोड़)

सभी टीमों के बकाया पर्स
पंजाब किंग्स- 110.5 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 83 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स- 73 करोड़
लखनऊ सुपर जायंट्स- 69 करोड़
गुजरात टाइटन्स- 69 करोड़
चेन्नई सुपर किंग्स- 55 करोड़
कोलकाता नाइट राइडर्स- 51 करोड़
सनराइजर्स हैदराबाद- 45 करोड़
मुंबई इंडियंस- 45 करोड़
राजस्थान रॉयल्स- 41 करोड़

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement