रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली. आरसीबी ने 18 मई (शनिवार) को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए नॉकआउट मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 27 रनों से हरा दिया. अब 22 मई (बुधवार) को होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी का सामना अंकतालिका में तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम (सनराइजर्स हैदराबाद या राजस्थान रॉयल्स) से होगा.
लगभग 15 दिन पहले कोई सोच भी नहीं सकता था कि आरसीबी प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. दरअसल आरसीबी के एक वक्त 8 मैचों में सिर्फ एक जीत के चलते दो अंक थे और वह लगातार छह मैच गंवा चुकी थी. तब ऐसा लग रहा था कि आरसीबी पॉइंट टेबल में आखिरी पायदान पर रहेगी. टीम का मनोबल भी उस समय गिरा हुआ था. लेकिन इसके बाद जो हुआ, वह इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है.
Aaarrr Ceeee Beeee ❤️👏
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2024
6️⃣ in a row for Royal Challengers Bengaluru ❤️
They make a thumping entry into the #TATAIPL 2024 Playoffs 👊
Scorecard ▶️ https://t.co/7RQR7B2jpC#RCBvCSK | @RCBTweets pic.twitter.com/otq5KjUMXy
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जोरदार कमबैक करते हुए जीत का 'सिक्सर' ही नहीं लगाया, बल्कि प्लेऑफ में भी धांसू एंट्री मारी. आरसीबी ऐसी पहली टीम बन गई है जिसने शुरुआती सात मैचों में सिर्फ एक मैच जीतने के बावजूद आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बनाई. आरसीबी के टर्न अराउंड में इन पांच खिलाड़ियों की अहम भूमिका रही है. आइए जानते हैं...
विराट कोहली: आरसीबी के लिए विराट कोहली ने लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है. कोहली इस सीजन में आरसीबी के स्टार परफॉर्मर रहे हैं. कोहली ने आईपीएल 2024 में अब तक 14 मैचों में 708 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 155.60 और औसत 64.36 रहा है. कोहली ने मौजूदा सीजन में पांच अर्धशतक और एक शतक जड़ा है. फिलहाल ऑरेंज कैप किंग कोहली के ही पास है.
कैमरन ग्रीन: कैमरन ग्रीन पिछले आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) का हिस्सा थे. इस सीजन में उन्हें आरसीबी ने ट्रेडिंग विंडो के जरिए अपनी टीम में शामिल किया. ग्रीन शुरुआती मैचों में तो फ्लॉप रहे, मगर इसके बाद उन्होंने लय पकड़ ली है. ग्रीन जहां बल्ले से तूफान मचा रहे हैं, वहीं गेंदबाजी में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. ग्रीन ने 12 मैचों में 222 रन बनाए हैं. गेंदबाजी की बात करें तो ग्रीन के नाम पर 9 विकेट दर्ज हैं.

फाफ डु प्लेसिस: किसी टीम की सफलता में उसके कप्तान का अहम रोल रहता है. यदि कप्तान फ्रंट से लीड करे तो टीम की किस्मत बदलते देर नहीं लगती. फाफ डु प्लेसिस फैन्स की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं और कप्तानी के साथ-साथ बल्ले से भी शानदार खेल दिखा रहे है. डु प्लेसिस ने 14 पारियों में 30.07 के एवरेज से 420 रन बनाए हैं. सीएसके के खिलाफ पिछले मैच में डु प्लेसिस ने 54 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसने बड़े स्कोर की नींव रखी.
विल जैक्स: आरसीबी की किस्मत पलटने में विल जैक्स ने अहम रोल निभाया. जैक्स को शुरुआती मैचों में मौका नहीं मिला था. लेकिन जब उन्हें चांस मिला तो उन्होंने बेजोड़ प्रदर्शन किया. जैक्स ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ धांसू शतक जड़ा, जिसने आरसीबी को दोबारा इस टूर्नामेंट में मोमेंटम प्रदान किया. फिर जैक्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी 41 रनों की पारी खेली. जैक्स सीएसके के खिलाफ मैच में नहीं खेले क्योंकि वह पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए इंग्लैंड लौट चुके हैं. जैक्स ने आईपीएल 2024 में आठ मैचों में 175.57 के स्ट्राइक रेट से 230 रन बनाए.
यश दयाल: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल ने इस सीजन में आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. दयाल ने आईपीएल 2024 में अब तक 13 मैचों में 8.94 की इकोनॉमी रेट से 15 विकेट लिए हैं. इस दौरान दयाल का एवरेज 28.13 और स्ट्राइक रेट 18.86 रहा है. सीएसके के खिलाफ मैच में आखिरी ओवर ओवर यश दयाल ने ही फेंका था, जिसमें उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को आउट करके आरसीबी की नैया पार लगा दी.
आईपीएल ट्रॉफी का सपना संजोए आरसीबी फैन्स को पिछले 16 सीजनों में निराशा हाथ लगी है, मगर इस बार टीम ने जिस तरह का कमबैक किया है उसने उम्मीदें जगा दी हैं. आरसीबी खिताब जीतने से अब तीन कदम दूर है. पहले तो आरसीबी को एलिमिनटेर मैच जीतना होगा, तब जाकर क्वालिफायर-2 मैच में उसे जगह मिलेगी. क्वालिफायर-2 मैच जीतने पर फाइनल मुकाबले में उसकी जगह पक्की होगी.