scorecardresearch
 

IPL 2024, PBKS vs RCB Playing XI: आरसीबी-पंजाब के लिए आज करो-मरो का मैच, 'ओल्ड' कॉम्बिनेशन के साथ उतरेंगी दोनों टीमें! ये हो सकती है प्लेइंग-11

आईपीएल 2024 में आज पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला होना है. दोनों टीमें मौजूदा सीजन में दूसरी बार आमने-सामने हो रही हैं. पिछली बार 25 मार्च को दोनों के बीच बेंगलुरु में मैच खेला गया था, जिसमें आरसीबी ने चार विकेट से जीत हासिल की.

Advertisement
X
Virat Kohli and Faf du Plessis (Photo/PTI)
Virat Kohli and Faf du Plessis (Photo/PTI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के मैच नंबर-58 में गुरुवार (9 मई) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा. आरसीबी ने मौजूदा सीजन में अब तक 11 में सें चार मैच जीते हैं. दूसरी ओर पंजाब ने भी 11 में से चार मैचों में ही जीत हासिल की है. दोनों में से जो टीम इस मैच को हारेगी, उसका प्लेऑफ में जाने का रास्ता पूरी तरह बंद हो जाएगा. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा.

धवन इस मैच में भी नहीं खेलेंगे

इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर भी फैन्स की निगाहें होंगी. इस मैच में पंजाब किंग्स एक बार फिर नियमित कप्तान शिखर धवन के बिन उतरेगी. धवन ने टीम के साथ धर्मशाला की यात्रा नहीं की है. इसलिए उम्मीद है कि पंजाब उसी कॉम्बिनेशन के साथ उतरेगी, जिसने उसे पिछले तीन में से दो मैचों में जीत दिलाने में मदद की. दूसरी ओर आरसीबी की टीम में भी बदलाव की संभावना नहीं है.

सत्र की बेहद खराब शुरुआत के बाद आरसीबी की टीम ने लगातार तीन जीत के साथ टूर्नामेंट में वापसी की है. दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली टॉप पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने पिछले मैच में उम्दा पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की. विल जैक्स ने भी गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ जीत के दौरान शतक जड़कर प्रभावित किया.

Advertisement

उधर कैमरन ग्रीन ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ गेंद और बल्ले से योगदान देकर अपनी उपयोगिता साबित की. टीम के गेंदबाज भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. भारत की टी20 विश्व कप टीम में शामिल मोहम्मद सिराज लय में लौट आए हैं. यश दयाल और विजयकुमार वैशाक ने भी टाइटन्स के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया.

पंजाब किंग्स के लिए मौजूदा सत्र उतार-चढ़ाव भरा रहा. टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स और सुपर किंग्स को उन्हीं के मैदान पर हराकर अपनी क्षमता दिखाई. केकेआर के खिलाफ उन्होंने सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा किया. हालांकि उन्हें अपने घरेलू मैदान पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है.

उन्होंने अपने मुख्य घरेलू मैदान मुल्लांपुर में पांच में से सिर्फ एक मैच जीता. फिर वेन्यू में बदलाव का भी टीम को फायदा नहीं मिला और उसे धर्मशाला हुए पिछले मैच में भी हार का सामना करना पड़ा. पंजाब की टीम अपने घरेलू मैदान पर शानदार ढंग से अभियान समाप्त करने की उम्मीद करेगी, लेकिन ऐसा करने के लिए टीम को एकजुट होकर प्रदर्शन करना होगा.

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 32 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पंजाब किंग्स ने 17 मुकाबले जीते, जबकि 15 मैचों में आरसीबी को जीत नसीब हुई. दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने हो रही हैं. पिछली बार 25 मार्च को दोनों टीमों के बीच बेंगलुरु में मैच खेला गया था, जिसमें आरसीबी ने चार विकेट से जीत हासिल की थी.

Advertisement

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग-11: जॉनी बेयरस्टो, रिली रोसो, शशांक सिंह, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.
इम्पैक्ट सब: प्रभसिमरन सिंह

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग-11: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विल जैक्स, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह, यश दयाल, विजयकुमार वैसाख, मोहम्मद सिराज.
इम्पैक्ट सब: रजत पाटीदार

फैंटेसी-11 में ये होंगे बेस्ट: जॉनी बेयरस्टो, विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, शशांक सिंह, विल जैक्स, कैमरन ग्रीन, सैम करन (उप-कप्तान),  हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement