scorecardresearch
 

IPL 2024, Mumbai Indians: हार्दिक पंड्या की खराब कप्तानी, रोहित-ईशान की फॉर्म... इन 5 वजहों से IPL में डूबी मुंबई इंडियंस की लुटिया

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 के लिए अपना कप्तान भी बदला था. MI फैन्स को ऐसा लगा कि नए कप्तान हार्दिक पंड्या रोहित की तरह ही टीम की नैया पार लगाएंगे और एक बार फिर उनकी टीम खिताबी जीत हासिल करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया....

Advertisement
X
Rohit Sharma & Hardik Pandya (Photo-PTI)
Rohit Sharma & Hardik Pandya (Photo-PTI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है और वह 12 में से आठ मैच हार चुकी है. मुंबई का प्लेऑफ में जाने का सपना पूरी तरह चकनाचूर हो चुका है. मुंबई इंडियंस यदि अब बाकी के दो मैच जीत भी लेती हो तो भी वह प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी. मुंबई की टीम पांच बार आईपीएल का टाइटल जीत चुकी है, मगर इस सीजन में उसका प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा.

मुंबई इंडियंस ने इस सीजन के लिए अपना कप्तान भी बदला. मुंबई के फैन्स को ऐसा लगा कि नए कप्तान हार्दिक पंड्या रोहित की तरह ही टीम की नैया पार लगाएंगे और एक बार फिर उनकी टीम खिताबी जीत हासिल करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. मुंबई की टीम इस सीजन में कहां पर मात खा गई, इस पर पैनी निगाह डालते हैं....

हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाना

देखा जाए तो हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाकर मुंबई इंडियंस ने शायद बड़ी गलती की. मौजूदा सीजन की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को कप्तान बना दिया था. रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच आईपीएल खिताब जीते थे. ऐसे में यह फैसला काफी चौंकाने वाला था. ऐसी खबरें आई थी कि हार्दिक के कप्तान बनने से कुछ सीनियर खिलाड़ी खुश नहीं हैं. रोहित जब कप्तान थे, तो अपने खिलाड़ियों की कमजोरियों और ताकत से पूरी तरह वाकिफ थे, लेकिन कप्तान बदलने से मुंबई का मोमेंटम बिगड़ गया.

Advertisement

रोहित-ईशान की फॉर्म

पूर्व कप्तान रोहित शर्मा इस सीजन के दूसरे हाफ में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. रोहित शर्मा ने शुरुआती 7 मैचों में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन उसके बाद हिटमैन की फॉर्म गड़बड़ा गई. शुरुआती 7 मैचों में रोहित ने 297 बनाए थे और उनका एवरेज 49.5 का था. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ख‍िलाफ वानखेड़े स्टेडियम में हुए मैच में तो रोहित ने नाबाद शतक जड़ा था.

Rohit Sharma looked good after walking out as the impact sub, Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders, IPL 2024, Mumbai, May 3, 2024

मगर आखिरी 5 मुकाबलों में रोहित के बल्ले से महज 33 रन आए. इसमें रोहित का बल्लेबाजी एवरेज 6.60 रहा. ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन भी उतना खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. ईशान ने 12 मैचों में 22.16 के एवरेज से 266 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक मौके पर 50 रनों का आंकड़ा पार किया. यदि रोहित-ईशान के बल्ले से कुछ और रन निकलते तो मुंबई की स्थिति अच्छी रहती.

हार्दिक पंड्या की खराब कप्तानी

बतौर कप्तान हार्दिक पंड्या ने काफी निराश किया. हार्दिक के कुछ फैसले तो काफी चौंकाने वाले रहे. एक मैच में हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी की शुरुआत 17 साल के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका से कराई, जो टीम के लिए काफी घातक फैसला साबित हुआ. मफाका ने उस मैच में 66 रन दिए थे. 

हार्दिक ने टीम के सबसे बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का भी सही से उपयोग नहीं किया. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच में बाकी के तीन ओवर्स फेंके, जब सनराइजर्स की टीम स्कोरबोर्ड पर रनों का अंबार लगा चुकी थी. युवा खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस को तो सिर्फ दो मैच खेलने का मौका मिला, वहीं अर्जुन तेंदुलकर एक भी मैच नहीं खेल पाए.

Advertisement

बुमराह ने दिखाया दम, लेकिन...

मौजूदा सीजन में जसप्रीत बुमराह के अलावा मुंबई इंडियंस के बाकी के गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पाए. बुमराह ने 12 मैचों में 6.20 की बेहतरीन इकोनॉमी रेट से 18 विकेट चटकाए हैं. गेराल्ड कोएट्जी ने भी 13 विकेट लिए, लेकिन उन्होंने 10.17 की इकोनॉमी रेट से रन लुटाए. मुंबई इंडियंस की स्पिन गेंदबाजी इस सीजन कुछ खास नहीं रही है. पीयूष चावला ने 9 मैच खेलकर आठ विकेट लिए हैं. वहीं श्रेयस गोपाल ने तीन मैच खेलकर तीन विकेट ही चटकाए. वहीं मोहम्मद नबी ने 7 मैच में दो विकेट हासिल किए.

हार्दिक पंड्या का खुद का प्रदर्शन

हार्दिक पंड्या का खुद का प्रदर्शन भी काफी खराब रहा. हार्दिक ने 12 मैचों में 19.80 के एवरेज से 198 रन बनाए. इस दौरान हार्दिक का स्ट्राइक रेट 147.76 का रहा. हार्दिक ने कुछ मैचों में नाजुक मोड़ पर अपना विकेट गंवा दिया, जिसके चलते टीम पर दबाव आ गया. गेंदबाजी की बात करें तो हार्दिक ने अब तक मौजूदा सीजन में 10.58 की खराब इकोनॉमी रेट से 11 विकेट लिए हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement