scorecardresearch
 

IPL 2024, Ruturaj Gaikwad: धोनी-कोहली-रोहित सबको पछाड़ा... ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाया ये तूफानी रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 69 रनों की धांसू पारी खेली. ऋतुराज ने इस पारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया. ऋतुराज आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

Advertisement
X
Ruturaj Gaikwad (@PTI)
Ruturaj Gaikwad (@PTI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 29वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 20 रनों से हरा दिया. रविवार (14 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 207 रनों का टारगेट मिला था, मगर वह छह विकेट खोकर 186 रन ही बना पाई.

चेन्नई सुपर किंग्स की इस धमाकेदार जीत में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की अहम भूमिका रही. गायकवाड़ ने 40 गेंदों पर 69 रन बनाए, जिसमें पांच छक्के और इतने ही चौके शामिल रहे. बता दें कि गायकवाड़ इस मैच में तीसरे क्रम पर बैटिंग करने उतरे थे. गायकवाड़ की जगह अजिंक्य रहाणे ने रचिन रवींद्र के साथ ओपनिंग की.

ऋतुराज गायकवाड़ ने इस शानदार पारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया. ऋतुराज आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. ऋतुराज ने केएल राहुल को पछाड़ दिया है. ऋतुराज ने अपनी 57वीं पारी में हजार रन पूरे किए हैं, वहीं राहुल ने ये उपलब्धि हासिल करने के लिए 60 इनिंग्स लीं. ओवरऑल आईपीएल में सबसे तेज 2000 रन बनाने के मामले में ऋतुराज गायकवाड़ तीसरे नंबर पर हैं. बता दें कि आईपीएल में सबसे तेज दो हजार रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम पर है, जिन्होंने 48 पारियों में ये कीर्तिमान रच डाला था.

Advertisement

IPL में सबसे तेज दो हजार रन

बल्लेबाज इनिंग्स
क्रिस गेल 48
शॉन मार्श 52
ऋतुराज गायकवाड़ 57
केएल राहुल 60
सचिन तेंदुलकर 63

IPL में सबसे तेज 2 हजार रन (भारतीय बल्लेबाज)

बल्लेबाज इनिंग्स
ऋतुराज गायकवाड़ 57
केएल राहुल 60
सचिन तेंदुलकर 63
ऋषभ पंत 64
गौतम गंभीर 68

ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स का ही प्रतिनिधित्व किया है. ऋतुराज सीएसके के लिए 2000 रन पूरा करने वाले छठे बल्लेबाज हैं. वह सुरेश रैना (5,529), एमएस धोनी (4,996), फाफ डु प्लेसिस (2,932), माइकल हसी (2,213) और मुरली विजय (2,205) के स्पेशल क्लब में शामिल हो गए. गायकवाड़ ने अब तक 57 आईपीएल इनिंग्स में 39.62 के एवरेज से 2021 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 16 अर्धशतक शामिल रहे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement